पीएम मोदी के साथ गीता
नई दिल्ली:
पाकिस्तान से सोमवार को स्वदेश वापस लौटी मूक-बधिर लड़की गीता से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘घर वापसी पर स्वागत है, गीता’’ और उसकी देखभाल करने वाले पाकिस्तान के ईधी फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की। वर्षों पहले गीता गलती से सीमा पर भटक कर पाकिस्तान चली गई थी।
पीएम मोदी ने की बिलकिस बानों की प्रशंसा
पीएम मोदी ने वर्षों तक प्रेम और ममता के साथ गीता का ख्याल रखने के लिए कराची के ‘ईधी फाउंडेशन’ की संस्थापक बिलकिस बानो ईधी की तारीफ की। उन्होंने गुजरात में जन्मी बानो को उनके परिवार के साथ जूनागढ़ जिले में स्थित उनके पैतृक गांव बंतवा आने का न्योता दिया।
पाकिस्तान से लौटने के कुछ घंटों बाद, आज शाम प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान गीता खुशी से उनके गले लगी।
'पूरा भारत तुम्हारा ख्याल रखेगा'
बाद में पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तुम्हारी घर वापसी पर बहुत अच्छा लग रहा है। तुम्हारे साथ आज समय गुजारना वाकई बहुत अच्छा रहा।’’ उन्होंने गीता को आश्वासन दिया कि उसके परिवार का पता लगाने की हर संभव कोशिश की जाएगी और उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। भेंट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पूरा भारत तुम्हारा ख्याल रखेगा।’’
ईधी फाउंडेशन को दिए एक करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रेम और ममता के साथ गीता का ध्यान रखने के लिए बिलकिस बानो ईधी की प्रशंसा करते हुए, प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत सराहना के प्रतीक के रूप में ईधी फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये देगा। यह न सिर्फ गीता का ख्याल रखने के लिए बल्कि फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्य के लिए है।
जूनागढ़ आने का निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे नहीं लगता कि गीता का ख्याल रखने के लिए शब्दों में ईधी परिवार को धन्यवाद दिया जा सकता है। वे दया और करूणा की मूर्ति हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईधी परिवार ने जो किया है, वह अमूल्य है और उसकी कीमत नहीं आंकी जा सकती, लेकिन मैं फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये का योगदान देने की घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं।’’ बातचीत के दौरान, गुजरात में जन्मे पीएण मोदी को पता चला कि बानो का जन्म भी राज्य के जूनागढ़ जिले में हुआ है। उन्होंने बानो को परिवार के साथ जूनागढ़ आने का न्योता दिया।
भेंट के दौरान मौजूद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी बिलकिस बानो और ईधी फाउंडेशन की गीता के प्रति उनके प्रेम और लगाव के लिए प्रशंसा की।
पीएम मोदी ने की बिलकिस बानों की प्रशंसा
पीएम मोदी ने वर्षों तक प्रेम और ममता के साथ गीता का ख्याल रखने के लिए कराची के ‘ईधी फाउंडेशन’ की संस्थापक बिलकिस बानो ईधी की तारीफ की। उन्होंने गुजरात में जन्मी बानो को उनके परिवार के साथ जूनागढ़ जिले में स्थित उनके पैतृक गांव बंतवा आने का न्योता दिया।
पाकिस्तान से लौटने के कुछ घंटों बाद, आज शाम प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान गीता खुशी से उनके गले लगी।
'पूरा भारत तुम्हारा ख्याल रखेगा'
बाद में पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तुम्हारी घर वापसी पर बहुत अच्छा लग रहा है। तुम्हारे साथ आज समय गुजारना वाकई बहुत अच्छा रहा।’’ उन्होंने गीता को आश्वासन दिया कि उसके परिवार का पता लगाने की हर संभव कोशिश की जाएगी और उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। भेंट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पूरा भारत तुम्हारा ख्याल रखेगा।’’
ईधी फाउंडेशन को दिए एक करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रेम और ममता के साथ गीता का ध्यान रखने के लिए बिलकिस बानो ईधी की प्रशंसा करते हुए, प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत सराहना के प्रतीक के रूप में ईधी फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये देगा। यह न सिर्फ गीता का ख्याल रखने के लिए बल्कि फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्य के लिए है।
जूनागढ़ आने का निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे नहीं लगता कि गीता का ख्याल रखने के लिए शब्दों में ईधी परिवार को धन्यवाद दिया जा सकता है। वे दया और करूणा की मूर्ति हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईधी परिवार ने जो किया है, वह अमूल्य है और उसकी कीमत नहीं आंकी जा सकती, लेकिन मैं फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये का योगदान देने की घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं।’’ बातचीत के दौरान, गुजरात में जन्मे पीएण मोदी को पता चला कि बानो का जन्म भी राज्य के जूनागढ़ जिले में हुआ है। उन्होंने बानो को परिवार के साथ जूनागढ़ आने का न्योता दिया।
भेंट के दौरान मौजूद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी बिलकिस बानो और ईधी फाउंडेशन की गीता के प्रति उनके प्रेम और लगाव के लिए प्रशंसा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ईधी फाउंडेशन, गीता, पाकिस्तान, Prime Minister Narendra Modi, Edhi Foundation, Pakistan, Gita, Geeta