- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए भाषण की सराहना की.
- अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि तीन आतंकवादियों को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में मारा गया.
- ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान और दो अन्य ए श्रेणी के आतंकी थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में भाषण की मंगलवार को सराहना की. उन्होंने कहा कि उनका संबोधन देश को सुरक्षित रखने की दिशा में सरकार के प्रयासों पर केंद्रित है. मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, 'लोकसभा में दिये गए इस उल्लेखनीय भाषण में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसने कायर आतंकवादियों का सफाया करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.' शाह का भाषण एक घंटे और 16 मिनट तक चला और इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया.
शाह ने बताया, तीनों आतंकी ढेर
प्रधानमंत्री ने कहा, 'उनका संबोधन हमारे देश को सुरक्षित रखने की दिशा में हमारी सरकार के प्रयासों पर भी केंद्रित है.' शाह ने संसद के निचले सदन में कहा कि पहलगाम नरसंहार को अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को श्रीनगर के पास सेना, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए, शाह ने कहा कि सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत आतंकवादियों को मार गिराया गया. उनकी पहचान सुलेमान उर्फ फैजल, अफगानी और जिबरान के रूप में हुई है.
कौन थे तीनों आतंकी
अमित शाह ने कहा, 'मैं सदन के माध्यम से, कल हुए ‘ऑपेरशन महादेव' की जानकारी पूरे देश को देना चाहता हूं. कल ‘ऑपेरशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी...सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए.' उन्होंने बताया, ‘सुलेमान, लश्कर-ए-तैयबा का ए श्रेणी का कमांडर था. पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वह शामिल था और इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं. अफगान और जिब्रान भी ए श्रेणी के आतंकवादी थे.'
शाह ने की पीएम की तारीफ
गृहमंत्री शाह ने बताया कि पूरी छानबीन के बाद यह पुष्टि की गई कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी. गृह मंत्री ने कहा, ‘आज मैं सदन को यह बताते हुए बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के आकाओं को जमीन में मिलाने का काम किया था और सेना एवं सीआरपीएफ ने उन आतंकवादियों को भी समाप्त कर दिया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं