जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर चर्चा की मांग को लेकर आज फिर हंगामा देखने को मिला. हंगामा के बीच पीडीपी ने सदन में एक नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन अधिनियम को निरस्त करने का आग्रह किया गया है. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. NC के विधायक चर्चा की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं कल NC के विधायकों ने कानून की कॉफी फाड़ दी थी.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 43 साल के हो गए हैं. अभिनेता ने अपने जन्मदिन का जश्न परिवार के साथ मिलकर मनाया. अभिनेता की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीर साझा कर झलक दिखाई है.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 43 साल के हो गए हैं. अभिनेता ने अपने जन्मदिन का जश्न परिवार के साथ मिलकर मनाया. अभिनेता की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीर साझा कर झलक दिखाई है.
पीएम मुद्रा योजना के 10 साल पूरे
पीएम मुद्रा योजना 8 अप्रैल, 2015 को लॉन्च हुई थी और मंगलवार को इस योजना को 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी आज लाभार्थियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 वर्षों में 32.61 लाख करोड़ रुपए वैल्यू के 52 करोड़ से अधिक लोन दिए गए हैं. वित्त मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, ''इस योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली और 70 प्रतिशत से अधिक लोन महिला उद्यमियों द्वारा लिए गए हैं, जिससे उनकी वित्तीय स्वतंत्रता बढ़ी है और लैंगिक समानता में योगदान मिला है.''
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मुद्रा योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की। बातचीत के दौरान लाभार्थियों ने बताया कि किस तरह इस योजना ने उनके जीवन में बदलाव लाया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/xDugQYysDp
पीएम मुद्रा योजना के तहत पिछले नौ वर्षों में प्रति महिला दिए जाने वाले लोन की राशि 13 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़कर 62,679 रुपए हो गई. वहीं, प्रति महिला वृद्धिशील जमा राशि 14 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर 95,269 रुपए हो गई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिस्बन का ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ सम्मान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिस्बन में ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ सम्मान से नवाजा गया. लिस्बन के मेयर कार्लोस मोएदास ने उन्हें यह सम्मान दिया. इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने लिस्बन के मेयर और लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लिस्बन अपने खुले विचारों, संस्कृति, सहिष्णुता और विविधता के प्रति सम्मान के लिए जाना जाता है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि लिस्बन एक वैश्विक शहर है जो तकनीकी बदलाव, इनोवेशन, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और डिजिटल संक्रमण के मामले में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में भारत और पुर्तगाल आगे भी सहयोग कर सकते हैं.
राष्ट्रपति ने कहा, "पुर्तगाल एक ऐसा देश है, जिसके साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. भारत और पुर्तगाल के बीच सांस्कृतिक संबंध सदियों से चले आ रहे हैं, और इन्होंने हमारे रोजमर्रा के जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है.
कामरा की याचिका पर उच्च न्यायालय ने पुलिस और शिवसेना विधायक को नोटिस जारी किया
बंबई उच्च न्यायालय ने ‘कॉमेडियन’ कुणाल कामरा की याचिका पर मुंबई पुलिस और शिवसेना विधायक मुरजी पटेल को मंगलवार को नोटिस जारी किया. कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देते हुए अदालत में याचिका दायर की है.
पीडीपी ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नया प्रस्ताव पेश किया
पीडीपी ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नया प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में केंद्र सरकार से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को निरस्त करने का आग्रह किया गया है। pic.twitter.com/2BGxhckJ1m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
दुबई से आया दोस्त! 5 फैक्टर बता रहे भारत के लिए UAE क्यों है जरूरी?
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 8-9 अप्रैल को भारत का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार यात्रा के दौरान शेख मोहम्मद अल मकतूम इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात करने के साथ-साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे.
कौन हैं अकसर अली, वक्फ बिल का समर्थन करने पर मणिपुर में जिनका घर फूंक दिया गया
वक्फ बिल पर बवाल लगातार जारी है. संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी इस विधेयक को मंजूरी दे दी है. विपक्ष और मुस्लिम समुदाय की नाराजगी इसे लेकर बढ़ती जा रही है. इस बिल (Waqf Bill Protest) का समर्थन करने वालों को भी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. एक मुस्लिम बीजेपी नेता (BJP Leader Aksar Ali) ने वक्फ बिल का समर्थन क्या किया, उनके घर को भीड़ ने फूंक दिया. भीड़ के गुस्से का शिकार हुए अकसर अली आखिर हैं कौन, जानिए.
हाय रे गर्मी, दिल्ली 3 दिन बनी भट्टी! 40 डिग्री का टॉर्चर झेल रहे लोगों को जानें कब मिलेगी राहत
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है. गर्मी (Delhi Weather Update) को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट डराने वाला है. इसीलिए पानी पीते रहें और हल्के कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें.
मुद्रा योजना से 10 साल में कइयों की बदली किस्मत, लाभार्थियों से बातचीत कर रहे PM मोदी
'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' को मंगलवार को 10 साल पूरे होने वाले हैं. देश के कई हिस्सों में इस योजना ने लोगों का जीवन बदला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी कई युवा इस योजना से लाभान्वित हुए हैं.