अप्रैल में दिल्ली का गर्मी से बुरा हाल.
दिल्ली-नोएडा वाले जरा संभलकर रहें, गर्मी से बहुत बुरा हाल होने वाला है. वैसे तो पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर वालों (Delhi Weather Update) का हाला ज्यादा बुरा है. धूप इतनी तेज कि बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. अभी तो अप्रैल आया है और चिलचिलाती गर्मी से हाल खराब है. सोमवार को लू (Heat Wave Alert) ने पसीना निकाल दिया. अप्रैल महीने के शुरुआत में ही लू ने दस्तक दे दी है. सोचिए मई और जून में तो क्या ही हाल होगा. 7 अप्रैल, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रहा, इससे पहले साल 2022 में 7 अप्रैल को 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. मतलब 14 सालों में दूसरी बार अप्रैल के शुरुआती दिन गर्मी से जल रहे हैं. इस सीजन में ये पहली बार है जब पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. अभी तो मौसम और भी डराएगा. लू से दिल्लीवालों को अभी राहत मिलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें- तपने लगे दिन, 45 के पार पहुंचा पारा, IMD का रेड अलर्ट... जानिए कहां-कहां कहर बरपा रही गर्मी

Photo Credit: (दिल्ली में कैसा है मौसम का हाल)
घर से निकलने से पहले सावधान!
मौसम विभाग ने पहले ही ‘येलो' चेतावनी जारी कर दी है. दिल्लीवालों के लिए दो दिन गर्मी के लिहाज से बहुत ही भारी रहने वाले हैं. यानी कि सोमवार से शुरू हुई भीषण गर्मी बुधवार तक जारी रहेगी. आईएमडी ने ‘येलो' अलर्ट के दौरान लोगों को गर्मी की चपेट में आने से बचने, हल्के-फुल्के और हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने और अपने सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढकने की सलाह दी जाती है.

लू और गर्मी से बचने के लिए क्या करें?
- हल्के-फुल्के कपड़े पहनें
- हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने
- सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढककर ही घर से निकलें
- ज्यादा से ज्यादा पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करें
- कच्चे प्याज और आम पन्ना का सेवन करें
दिल्लीवालों को लू से कब मिलेगी राहत?
9 अप्रैल तक दिल्लीवालों को सावधान रहने की जरूरत है. IMD ने दिल्ली में 9 अप्रैल तक लू चलने की संभावना जताई है. हालांकि वीकेंड कुछ हद तक राहत लेकर आएगा. 10 अप्रैल से दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.सोमवार को दिल्ली के तीन स्टेशन सफदरजंग, रिज और आयानगर में लू दर्ज की गई, जो इस मौसम में लू का पहला दिन था.
अप्रैल में भीषण गर्मी, मई-जून में क्या होगा
IMD के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान आमतौर पर अप्रैल के उत्तरार्ध में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है, हालांकि इस साल अप्रैल के पूर्वार्ध में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में साल 2022 में पहली बार 8 अप्रैल को लू दर्ज की गई थी. इस दौरान अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.

7 अप्रैल को पारा पहुंचा 40 के पार
7 अप्रैल को सुबह के समय भी काफी गर्मी महसूस की गई. सुबह के 7 बजते ही सूरज जलने लगा. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा गर्मी की तपिश और बढ़ती गई. गर्म हवाओं से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 0.2 डिग्री ज्यादा रहा.

राजस्थान में पारा 45 डिग्री पार!
देश के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में देश का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड हुआ, यहां पर अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं जैसलमेर 45.4 डिग्री के साथ देश में दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा. इसके अलावा गुजरात के कांडला में पारा 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं