राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26/11 हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को 26/11 आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को हमले की नौवीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26/11 हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26/11 हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
  • 'हमें हर रूप में खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए'
  • 'अपने जीवन का बलिदान देने वाले सैनिकों को नमन'
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को 26/11 आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को हमले की नौवीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. कोविंद ने कहा कि लोगों को आतंकवाद को हर रूप में खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए. कोविंद ने कहा, "मुंबई के आतंकवादी हमलों की नौवीं बरसी पर हम उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया था और हम उन सैनिकों को भी श्रद्धापूर्वक याद करते हैं जिन्होंने बुराई के खिलाफ लड़ाई में अपने जीवन का बलिदान कर दिया था. "

VIDEO: नए राष्ट्रपति के बयान पर राज्यसभा में जमकर हंगामा
कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, "इस दिन हम आतंकवाद को उसके हर रूप में खत्म करने और अपने लोगों, देश और विश्व को सुरक्षित बनाने के अपने संकल्प को फिर दोहराते हैं." पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को भारत की वाणिज्यिक राजधानी पर सिलसिलेवार हमले किए थे जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com