विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश को नए साल की दी बधाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश को नए साल की दी बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा, मैं नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा, ईश्वर करे कि नव वर्ष हम सभी के लिए एक नई शुरुआत करने का अवसर लेकर आए, जहां हम अपना और समाज का एक नए सिरे से विकास कर सकें। राष्ट्रपति ने कहा, हमें अपने अंदर प्रेम, करूणा और सहिष्णुता स्थापित कर ऐसा प्रबुद्ध समाज बनाना चाहिए, जहां शांति और समन्वय हो।

उन्होंने देशवासियों से मनुष्य और प्रकृति के बीच के पारस्परिक संबंधों को संरक्षित रखने की दिशा में काम करने की अपील की। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि आइये, सभी मिलकर देश को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com