राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने गुरु नानक जयंती पर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने ‘एक ओंकार’ के संदेश में कहा कि ईश्वर एक है और सर्वव्यापक है. राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ गुरूनानक देव जी ने हमें समाज में प्रेम, एकता और भाइचारे के साथ रहने की प्रेरणा दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने गुरु नानक जयंती पर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति और PM ने सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरू नानक देव जी के जन्मदिवस पर मंगलवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में शांति, समानता और समृद्धि ला सकते हैं. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस के अवसर पर देश तथा विदेश में रह रहे सभी देशवासियों और विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.''

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने ‘एक ओंकार' के संदेश में कहा कि ईश्वर एक है और सर्वव्यापक है. राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ गुरूनानक देव जी ने हमें समाज में प्रेम, एकता और भाइचारे के साथ रहने की प्रेरणा दी . '' उन्होंने कहा कि जपजी साहब में प्रेम, आस्था, सत्य, त्याग और नैतिक आचरण जैसे शाश्वत मूल्य विद्यमान हैं जिनसे हमें जीवन में सीख लेनी चाहिए .

उन्होंने कहा कि ‘किरत करो, वंड छको' जैसे उपदेशों से उन्होंने (गुरूनानक देव जी) हमें ईमानदारी से जीने और मिल बांटकर सभी संसाधनों का उपभोग करने के लिये प्रेरित किया. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ गुरू नानक देव जी ने यह भी संदेश दिया कि मनुष्य को विनम्र रहकर सेवाभाव से जीवन व्यतीत करना चाहिए और उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में शांति, समानता और समृद्धि ला सकते हैं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राष्ट्रपति ने देशवासियों से गुरूनानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने और समाज कल्याण की भावना के साथ कार्य करने का आग्रह किया. साथ ही पीएम मोदी ने भी गुरु नानक देव की जयंती पर लोगों को बधाई दी. पीएम ने कहा, ‘‘एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें.'' पीएम ने सिख गुरु की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को आयोजित एक समारोह को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि गुरु के विचारों से प्रेरित होकर देश 130 करोड़ भारतीयों के कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)