विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का असम के कार्बी आंगलोंग जाने का कार्यक्रम खराब मौसम की वजह से रद्द

कार्यक्रम में मौजूद शर्मा ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति खराब मौसम की वजह से महोत्सव में शामिल नहीं हो सकीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक की खराब मौसम की वजह से मुझे भी आज तड़के चार बजे अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ी.’’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का असम के कार्बी आंगलोंग जाने का कार्यक्रम खराब मौसम की वजह से रद्द

तरलान्ग्सो (असम): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का असम के कार्बी आंगलोंग जिले का दौरा खराब मौसम की वजह से बुधवार को रद्द कर दिया गया. उन्हें वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था. मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने यह जानकारी दी. मुर्मू को कार्बी आंगलोंग जिले में आयोजित कार्बी युवा महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होना था.

कार्यक्रम में मौजूद शर्मा ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति खराब मौसम की वजह से महोत्सव में शामिल नहीं हो सकीं.'' उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक की खराब मौसम की वजह से मुझे भी आज तड़के चार बजे अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ी.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ने वीडियो संदेश भेजा है जो जल्द ही महोत्सव में प्रसारित किया जाएगा. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि राष्ट्रपति मुर्मू का हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह खराब मौसम की वजह से उड़ान नहीं भर सका और महामहिम गत चार घंटे से राजभवन में मौसम के अनुकूल होने का इंतजार कर रही थीं. राष्ट्रपति पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को गुवाहाटी पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें:- 
कौन है Jaish al-Adl? आखिर ईरान की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के पीछे की क्या है कहानी?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: