विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2021

'स्कूलों में स्टाफ के वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर तैयार करें रोड मैप' : केंद्र ने राज्यों से कहा

केंद्र की तरफ से राज्यों को सलाह इसलिए आयी है क्योंकि 1 सितंबर से कई राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं.

'स्कूलों में स्टाफ के वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर तैयार करें रोड मैप' : केंद्र ने राज्यों से कहा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के कम होते मामलों के मद्देनजर कई राज्यों में स्कूलें खुलने जा रही हैं. इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर रोड मैप तैयार करें. बता दें, कई राज्यों में स्कूलें खुल गए हैं, वहीं कुछ राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में स्कूल खुलने का ऐलान किया गया है. 

केंद्र सरकार ने कहा कि रोड मैप तैयार करने के लिए राज्य के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करें. देशभर में कोरोना के मद्देनजर स्कूलों में सुरक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज राज्यों के साथ बैठक की है. शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों से टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ को सितंबर में कोरोना की पहली डोज लगावाने के लिए कहा है.शिक्षा मंत्रालय ने ये भी कहा कि जिन टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है वो दूसरी खुराक जरूर ले लें.

भारत में कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए गए 1.09 करोड़ टीके

पूरे देश में कोरोना के स्थिति की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,941 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,70,640 हो गई है. इसके अलावा कोविड-19 से 350 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों संख्या बढ़कर 4,38,560 हो गई. 
 

दिल्ली में कोरोना के बाद पहली बार 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या कहते हैं पैरेंट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com