महाराष्ट्र सरकार ने जिला प्रशासन से अहमदनगर का नाम बदलकर ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर' करने संबंधी प्रस्ताव उसे भेजने को कहा है. विधानपरिषद में बुधवार को यह जानकारी दी गई. शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने विधानपरिषद में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सरकार का मध्य महाराष्ट्र के अहमनगर शहर या उस जिले का (जिसका मुख्यालय अहमदनगर है) या दोनों का नाम बदलने का इरादा है. अहमदनगर नाम 15वीं सदी के शासक अहमद निजाम शाह प्रथम के नाम पर पड़ा है.
केसरकर ने कहा कि सात सितंबर को अहमदनगर के जिलाधिकारी और संबंधित संभागीय आयुक्त को नाम परिवर्तन के संबंध में निर्देश भेजे गये थे. मंत्री ने कहा कि सरकार ने अहमदनगर नगर निगम के आयुक्त, संभागीय रेलवे प्रबंधक, वरिष्ठ डाकपाल, तहसीलदार को भी ऐसे ही प्रस्ताव भेजने को लिखा है. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव मिलने के बाद उसे राज्य मंत्रिमंडल के सामने मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा और फिर उसे अंतिम निर्णय के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, PM अहमदाबाद रवाना
- CoWIN पर देखें, दिल्ली के किसी भी सरकारी वैक्सीन केंद्र पर उपलब्ध नहीं है फ्री बूस्टर डोज़
- तुनिषा शर्मा की मां ने बयां किया अपना दर्द, बेटी की खुदकुशी से एक दिन पहले शीज़ान से की थी मुलाकात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं