
गुजरात में रहने वाले विपुल पित्रोदा की जिंदगी उस समय पूरी तरह से बिखर गई, जब उन्हें अपनी बेटी के पेट में 6 इंच की गांठ के बारे में पता चला. एक साधारण परिवार से आने वाले विपुल पित्रोदा को अपनी बेटी के इलाज के खर्च की चिंता हो गई. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे वो अपनी बेटी को बचाएं. ऐसे में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के बारे में जब उन्हें पता चला, तो उन्होंने राहत की सांस ली. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) की मदद से वो अपनी बेटी का मुफ्त में इलाज करवा पाए. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख धन्यवाद भी कहा. विपुल पित्रोदा के इस पत्र का पीएम मोदी ने जवाब भी दिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर विपुल पित्रोदा की वीडियो शेयर की गई. जिसमें उन्होंने पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा मैं हैंडीकैप हूं और मुझे पोलियो है. फिर भी मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी, मेरे घर में मेरी बीवी, दो बच्चे और मेरे माता-पिता है. सबकी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है, ऊपर से मेरी बेटी को यह बीमारी हो गई. बेटी के पेट में थोड़ी सूजन थी. तब पता चला कि इसके पेट में गांठ है. वह भी 6 इंच की गांठ है.
𝐏𝐌 𝐌𝐨𝐝𝐢 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐞𝐬 𝐭𝐨 𝐬𝐡𝐨𝐰 𝐡𝐞 𝐜𝐚𝐫𝐞𝐬.
— BJP (@BJP4India) April 12, 2025
When Vipul Pitroda's daughter fell critically ill, Ayushman Bharat stepped in. The scheme didn't just cover the costs — it gave his daughter a second chance and his family new hope.
What moved Vipul even more was a… pic.twitter.com/QFcmCTUw9A
बेटी का हुआ मुफ्त में इलाज
मेरे पास इतने पैसे भी नहीं थे कि मैं उसका इलाज करवा पाता. तब मेरे दोस्त ने मेरे को बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है. उसमें आपकी बेटी का इलाज मुफ्त में और अच्छी तरह से हो जाएगा. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने मेरे पैसों का सारा टेंशन खत्म कर दिया. मेरी बच्ची की देखभाल अच्छी तरह से की गई. मैंने नर्स, डॉक्टर और स्टाफ को सबको धन्यवाद बोला पर मोदी जी को नहीं बोला था, इसलिए मैंने नरेंद्र मोदी साहब को लेटर लिखा और उनसे कहा कि आपने मेरी बच्ची को नहीं मेरे को भी जीवन दान दिया है. इसलिए आपका दिल से शुक्रिया करता हूं. जब मैंने मोदी साहब को लेटर लिखा तब मैंने सोचा ही नहीं था कि उनका रिप्लाई आएगा. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि देश की 140 करोड़ की जनता में मोदी साहब ने मुझे पत्र लिखा.
विपुल पित्रोदा ने वीडियो के अंत में कहा कि जीवन में कितनी ही मुश्किलें हो, जब मोदी जी हमारे साथ हैं, तो लगता है पूरा देश हमारे साथ है. हमारी बेटी को दूसरा जन्म मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं