विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

पीएम मोदी की गया रैली से पहले छिड़ा पोस्टर युद्ध

पीएम मोदी की गया रैली से पहले छिड़ा पोस्टर युद्ध
बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पावन नगरी गया में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। इसे लेकर राज्य की सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) और विपक्ष बीजेपी के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है।

जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि मोदी की रैली के लिए लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग को फाड़ दिया गया है और इनकी जगह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पेश करने वाले बैनरों को लगाया गया है, जिनमें नारा लिखा हुआ है - 'हम धोखा नहीं खाएंगे और नीतीश की जीत सुनिश्चित करेंगे।'

हालांकि जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने इन आरोपों का तुरंत खंडन किया और दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टरों को उतार दिया था और उनकी जगह प्रधानमंत्री के पोस्टरों को लगा दिया था।

गया के जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार अग्रवाल ने बताया, 'हमें दो जगहों से पोस्टर और होर्डिंग से जुड़ी शिकायतें मिली हैं। दो राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की ओर से दावे और प्रतिदावे किए गए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।'

इसी बीच, गया में विभिन्न चौकियों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। गया के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 2,000 से ज्यादा कॉन्सटेबल और 1,000 पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को विशेष रूप से रैली की ड्यूटी में लगाया गया है।

प्रधानमंत्री के लिए यह सुरक्षा बंदोबस्त एसपीजी द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा के अलावा है। शहर के लिए यातायात की योजना को मजबूत किया गया है। अग्रवाल ने बताया, 'हमने आज वाहनों के काफिले की गतिविधि का रिहर्सल किया। भीड़ से निपटने के लिए गांधी मैदान रैली स्थल पर 10 नए गेट बनाए गए हैं। इससे पहले वहां पर केवल तीन गेट थे। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। गेटों पर मेटल डिटेक्टर हैं। आज शाम तक सब इंतजाम हो जाएंगे।'

उम्मीद है कि रैली को संबोधित करने के लिए मोदी रविवार दोपहर के तुरंत बाद पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार में उनका यह दूसरा दौरा है। उन्होंने 25 जुलाई को पटना का दौरा किया था और वहां कई केंद्रीय योजनाओं को शुरू किया था। उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक राजनीतिक रैली को भी संबोधित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गया, बिहार, पीएम मोदी, गया में पीएम मोदी, पीएम मोदी की गया रैली, बीजेपी, जेडीयू, नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव, Gaya, Bihar, PM Modi's Gaya Rally, BJP, JDU, Bihar Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com