प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पिछले कुछ समय से सांस लेने संबंधी दिक्कतों के बाद फ्रांसिस को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनमें श्वसन संक्रमण की पुष्टि हुई थी. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “पोप फ्रांसिस के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.” प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही, जिसमें पोप ने अपने जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वालों का आभार जताया था.
इससे पहले, वेटिकन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पोप फ्रांसिस की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के एक बयान के अनुसार, पोप फ्रांसिस (86) ने नाश्ता किया, समाचार पत्र पढ़े और वह रोम के जेमेली अस्पताल में अपने कमरे से काम कर रहे हैं. पोप का एक ही फेफड़ा काम कर रहा है, क्योंकि एक फेफड़ा युवावस्था में ही हटा दिया गया था.
बयान में कहा गया है, ‘‘दिन के भोजन से पहले पोप निजी अपार्टमेंट के छोटे गिरजाघर में गए, जहां वह प्रार्थना के साथ-साथ एक ईसाई संस्कार यूखरिस्त में शामिल हुए.'' वेटिकन ने कहा है कि पोप उपचार के लिए कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, बोले-"राजनीतिक उत्पीड़न..."
UP : सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की 183 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं