महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान के तुरंत बाद देश की तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए. एग्जिट पोल पर पूरे देश की नजर है. हम यहां आपको सभी प्रमुख एजेंसियों की तरफ से जारी एग्जिट पोल को एक ही जगह बता रहे हैं. साथ ही हम NDTV पोल ऑफ पोल्स भी आपको बताएंगे.
ये भी पढे़ं- Axis MyIndia Exit Poll: मुंबई में कांग्रेस को सबसे ज्यादा मुस्लिम वोट, उद्धव के पास ज्यादा मराठी सपोर्ट
BMC ELECTION EXIT POLLS LIVE UPDATES...
जनमत पोल्स के एग्जिट पोल में भी बीजपी को बहुमत
बीएमसी चुनाव 2026 पर जनमतपोल्स का एग्जिट पोल के एग्जिट पोल में भी बीजेपी प्लस को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है.

BMC चुनाव में किस दल को कितनी सीटें मिलने का अनुमान
एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बीजेपी प्लस को 131 से 151 सीटें मिल सकती है.
जेवीसी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 138 सीटें जीत सकती है.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना वाला खेमा महज 59 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस को सिर्फ 23 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.
BMC: प्रजा पोल का एग्जिट पोल भी महायुति के पक्ष में
- भाजपा + शिवसेना - 146
- ठाकरे बंधुओं + आरपीआई - 53
- कांग्रेस + वंचित - 15अन्य - 13
BMC: सकाल के एग्जिट पोल में महायुति की जीत
- भाजपा - 84
- शिव सेना (यूबीटी) - 65
- शिव सेना - 35
- कांग्रेस - 20
- एमएनएस - 10
- एनसीपी - 3
Axis MYINDIA Exit Poll: बीजेपी को 131-151 सीटें मिलने का अनुमान

JVC Exit Poll: बीजेपी को 138 सीटें मिलने का अनुमान

Axis MYINDIA Exit Poll: किस उम्र के लोगों ने किया कितना मतदान?

Axis MYINDIA Exit Poll: मुंबई में गरीबों के दिल में कौन सी पार्टी?

Axis MYINDIA Exit Poll: महिला-पुरुषों ने किसे दिए कितने वोट?

Axis MYINDIA Exit Poll: BJP,UBT,कांग्रेस को मिला किसका कितना वोट?

Axis MYINDIA Exit Poll: कांग्रेस को मिला किसका कितना वोट?
पुरुष वोट-13 प्रतिशत
महिला वोट-13 प्रतिशत
मराठी वोट-8 प्रतिशत
Axis MYINDIA Exit Poll: मुंबई में मराठी वोटर्स ने किस दल पर जताया भरोसा?
बीएमसी चुनाव के एग्जिट पोल से यह साफ है कि BJP से ज्यादा मराठी वोट शिवसेना और उद्धव ठाकरे को मिल रहा है. वहीं बीजेपी के प्रति हिंदीभाषी वोटरों का झुकाव नजर आ रहा है. साथ ही मुंबई में मुस्लिमों ने भी BJP को वोट किया है. कांग्रेस को मुस्लिमों का सबसे ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि उद्धव के पास ज्यादा मराठी सपोर्ट है.
Axis MYINDIA Exit Poll: बीजेपी प्लस को ज्यादा वोट
बीएमसी चुनाव के एग्जिट पोल का पहला डेटा एक्सिस माई इंडिया का सामने आया है. एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी प्लस को पुरुषों का 40 प्रतिशत वोट जबकि महिलाओं का 44 प्रतिशत वोट जाने का अनुमान लगाया है.

बीएमसी चुनाव में किस क्षेत्र के लोगों का वोट किस पार्टी और गठबंधन को मिला, इसका अनुमान एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बताया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं