विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

पुलिसकर्मी को पीटने वाले महाराष्ट्र के विधायकों का निलंबन रद्द

इस साल 19 मार्च को विधानसभा परिसर में एक पुलिसकर्मी की पिटाई करने वाले पांच विधायकों का निलंबन बुधवार को वापस ले लिया गया, जिसके बाद वे सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: इस साल 19 मार्च को विधानसभा परिसर में एक पुलिसकर्मी की पिटाई करने वाले पांच विधायकों का निलंबन बुधवार को वापस ले लिया गया, जिसके बाद वे सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे।

राज्य के संसदीय कार्य मामलों के मंत्री हर्षवर्धन पाटील ने कहा कि यह निर्णय सर्वदलीय बैठक तथा इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ विधायक गणपतराव देशमुख की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा के बाद लिया गया।

जिन विधायकों का निलंबन वापस लिया गया है, उनमें क्षितिज ठाकुर (बहुजन विकास अघाड़ी), राजन साल्वी (शिवसेना), जयकुमार रावल (भारतीय जनता पार्टी), राम कदम (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) तथा प्रदीप जायसवाल (निर्दलीय) शामिल हैं।

आरोप है कि इन पांचों विधायकों ने 19 मार्च को विधानसभा परिसर में विशेष प्रबंधन सहायता पुलिस इंस्पेक्टर सचिन सूर्यवंशी की पिटाई कर दी थी, क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले बांद्रा वर्ली समुद्र मार्ग पर ठाकुर के वाहन को रोका था और अधिक रफ्तार के लिए उस पर जुर्माना लगाया था।

इस घटना के विरोध में आवाज उठने के बाद मरीन ड्राइव पुलिस ने ठाकुर, कदम तथा 14 अन्य के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में ठाकुर एवं कदम को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अदालत से उन्हें चार दिन बाद जमानत मिल गई।

इस घटना के बाद सूर्यवंशी को भी निलंबित कर दिया गया था, लेकिन उन्हें बाद में बहाल कर दिया गया। इस माह विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभा, पुलिस अधिकारी की पिटाई, विधायकों की गुंडागर्दी, क्षितिज ठाकुर, राजन साल्वी, जयकुमार रावल, राम कदम, प्रदीप जायसवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com