विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

महाराष्ट्र विधानसभा से कांग्रेस-NCP के 19 विधायक 9 महीने के लिए निलंबित, पढ़ें क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र विधानसभा से कांग्रेस-NCP के 19 विधायक 9 महीने के लिए निलंबित, पढ़ें क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष के 19 विधायक 9 महीने के लिए निलंबित
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा से 19 विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. इन सभी पर सदन की अवमानना का आरोप है. निलंबित विधायकों में 10 एनसीपी के और 9 कांग्रेस के हैं. महाराष्ट्र सरकार का बजट पिछले शनिवार 18 मार्च को पेश किया गया. इस दौरान विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में जोरदार नारेबाजी की. आंदोलनकारी विधायक किसान कर्जमाफी की मांग के लिए आंदोलन कर रहे थे. वे अपने साथ मंजीरे और बैनर लाए थे. वित्तमंत्री सुधीर मुनघंटीवार के भाषण के समय इन विधायकों ने अपनी नारेबाजी जारी रखी और मंजीरे बजाकर शोर किया. साथ लाए बैनर भी लहराए ताकि वित्तमंत्री के भाषण के दौरान व्यवधान पैदा हो. सदन में किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसे बर्ताव की अनुमति नहीं होती. यही नहीं तो सदन के बाहर आंदोलनकारी सदस्यों ने बजट की कॉपी भी जलाई.

बजट के बाद आज जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तब सत्तापक्ष ने आंदोलनकारी विधायकों पर कार्रवाई का प्रस्ताव रखा. संसदीय कार्यमंत्री गिरीश बापट ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने के दोषी पाए 19 विधायकों को 31 दिसंबर 2017 तक सदन से निलंबित किया जाए. सदन ने इस प्रस्ताव को मंजूर करने के बाद विधायकों के निलंबन की प्रक्रिया पूरी हो गई. इस सज़ा को पानेवाले सदस्यों को निलंबन काल के दौरान विधानमंडल के आहाते में प्रवेश वर्जित होगा, जिस वजह से आगामी मॉनसून और शीतकालीन सत्र में वे शिरकत नहीं कर सकेंगे. साथ ही इस दौरान बतौर सदस्य वे किसी भी लाभ को सम्पूर्णरूप से प्राप्त नहीं कर सकेंगे. कांग्रेस विधायक संजय दत्त ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए कहा है कि इससे राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति उजागर होती है.
निलंबित विधायकों के नाम इस प्रकार हैं-
  1. अमर काळे – कांग्रेस
  2. भास्कर जाधव – एनसीपी
  3. विजय वडेट्टीवार- कांग्रेस
  4. जितेंद्र आव्हाड – कांग्रेस
  5. हर्षवर्धन सकपाळ – कांग्रेस
  6. मधुसूदन केंद्रे – एनसीपी
  7. अब्दुल सत्तार – कांग्रेस
  8. संग्राम जगताप – एनसीपी
  9. अवधूत तटकरे – एनसीपी
  10. डी.पी. सावंत – कांग्रेस
  11. संग्राम थोपटे – कांग्रेस
  12. अमित झनक – कांग्रेस
  13. कुणाल पाटील – कांग्रेस
  14. दीपक चव्हाण – एनसीपी
  15. राहुल बोंद्रे – कांग्रेस
  16. नरहरी झिरवाळ – एनसीपी
  17. वैभव पिचड- एनसीपी
  18. जयकुमार गोरे – कांग्रेस
  19. दत्ता भरणे – एनसीपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
महाराष्ट्र विधानसभा से कांग्रेस-NCP के 19 विधायक 9 महीने के लिए निलंबित, पढ़ें क्या है पूरा मामला
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com