पंजाब के उप निरिक्षक बिक्रमजीस सिंह और उनकी टीम के 4 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया. अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Killers) में शामिल दो निशानेबाजों को ढेर करने के लिए राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. जानकारी के मुताबिक, दो गैंगस्टर - मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और जगरूप सिंह उर्फ रूपा को 20 जुलाई, 2022 को अमृतसर में मार गिराया गया था.
बिक्रमजीस सिंह के साथ, चार अन्य पुलिस अधिकारियों - उप-निरीक्षक राहुल शर्मा, सहायक उप-निरीक्षक जगजीत सिंह, बलजिंदर सिंह और हेड कांस्टेबल सुरिंदरपाल सिंह, जो उनकी पांच सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, को भी राष्ट्रपति की वीरता से सम्मानित किया गया. इन सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पदक मिलेंगे.
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख आईपीएस प्रमोद बान और इंटेलीजेंस विभाग के स्वर्णदीप सिंह को भी राष्ट्रपति मेडल के लिए चयनित किया गया है. बयान में कहा गया कि डीएसपी दलबीर सिंह, एएसआई मलकीत सिंह और दिवंगत वरिष्ठ कांस्टेबल मनदीप सिंह (मरणोपरांत) को वीरता पदक से सम्मानित किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि जालंधर के पुलिस उपायुक्त हरविंदर सिंह विर्क, सतर्कता ब्यूरो के संयुक्त निदेशक (शिकायत सेल) दिग्विजय कपिल, डीएसपी मानसा कुलदीप सिंह और डीएसपी गुरजीतपाल सिंह उन 16 अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है.
उन्होंने कहा कि जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ एसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर, कमांडेंट जालंधर मंदीप सिंह और डीएसपी एसएएस नगर गुरशेर सिंह उन 14 अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें कर्तव्य के प्रति उत्कृष्ट समर्पण के लिए मुख्यमंत्री पदक के लिए चुना गया था,
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छह कीर्ति चक्र और 16 शौर्य चक्र सहित 80 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं