विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2023

कनाडाई धरती पर छिपे हैं कई खालिस्तान समर्थक और आतंकवादी, कनाडा कब करेगा कार्रवाई...?

खालिस्तान के लिए चल रहे अलगाववादी आंदोलन को कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के सिखों से समर्थन मिल रहा है. कनाडा में 7,70,000 सिख रहते हैं, जो भारत के बाहर सिखों की सबसे बड़ी आबादी है. इनमें से बहुत-से खालिस्तान के लिए भी काम करते हैं.

कनाडाई धरती पर छिपे हैं कई खालिस्तान समर्थक और आतंकवादी, कनाडा कब करेगा कार्रवाई...?
हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश की संसद में भारतीय एजेंसियों पर हत्या में शिरकत का आरोप लगाया था, जिसे भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया था...
चंडीगढ़:

आज से 109 साल पहले 1914 में 376 भारतीयों को लेकर आए एक जापानी जहाज कोमागाटा मारू को कनाडा में प्रवेश नहीं दिया गया था, जिनमें ज्यादातर लोग पंजाब से थे. उस वक्त उन्हें रोकने के लिए 1908 के एक कानून का हवाला दिया गया था, लेकिन लगभग 100 बाद जब कनाडा में हर तरफ भारतीय नजर आने लगे, तब कनाडा के प्रधानमंत्री ने देश की संसद में उस घटना के लिए माफी मांगी थी. यूं तो जहाज़ वाले मामले के बाद बहुत कुछ बदल चुका है, और अब कनाडा भारतीय अप्रवासियों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन चुका है, लेकिन इससे भारत के लिए कई तरह की समस्याएं भी पैदा हो रही हैं.

खालिस्तान के लिए चल रहे अलगाववादी आंदोलन को कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के सिखों से समर्थन मिल रहा है. कनाडा में 7,70,000 सिख रहते हैं, जो भारत के बाहर सिखों की सबसे बड़ी आबादी है. इनमें से बहुत-से खालिस्तान के लिए भी काम करते हैं. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत-विरोधी तत्वों की तरफ ध्यान दिया गया है, जिन्होंने कनाडा की ज़मीन पर पनाह ले रखी है. इतना ही नहीं, ये लोग भारत में टारगेट बना-बनाकर हत्याएं करने और करवाने के भी आरोपी हैं.

कई हत्याओं का आरोपी है गोल्डी बरार

पिछले साल सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो, या 2021 में लुधियाना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट, या हाल ही में पंजाब के मोगा में हुई कांग्रेस नेता की हत्या. ये सभी अपराध कथित तौर पर कनाडा में बसे गैंगस्टरों और आतंकवादियों ने किए हैं. गोल्डी बरार की उमर 29 साल है, और वह 2017 में छात्र वीसा पर कनाडा पहुंचा था. उसी ने कांग्रेस नेता की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है. वह नवंबर, 2022 में पंजाब के फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा अनुयायी प्रदीप कुमार की हत्या का भी आरोपी है.

NIA को है अर्शदीप सिंह की तलाश

अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला अक्टूबर, 2018 में विज़िटर वीसा पर कनाडा पहुंचा था. लुधियाना का रहने वाला अर्शदीप भी कई मामलों में आरोपी है और NIA को उसकी तलाश है. उसे इसी साल जनवरी में सरकार की तरफ से आतंकवादी घोषित किया गया था.

पाकिस्तान से हथियार खरीद का आरोपी है चीमा

इसी तरह गुरजीत सिंह चीमा गुरदासपुर जिले के चीमा गांव का रहने वाला है और कनाडा के ब्रैम्पटन और टोरंटो में रहता है. वह 2017 में पंजाब आया और आरोप है कि पाकिस्तान से हथियार लेने के लिए उसने लोकल हैण्डलरों को पैसा मुहैया करवाया. 2017 में ही उसके ख़िलाफ़ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था.

मलकीतसिंह फौजी कनाडा के सरे शहर में रहता है, और मूल रूप से अमृतसर का रहने वाला है. वह बब्बर खालसा से जुड़ा है. वर्ष 2017 में पंजाब में उसके खिलाफ भी UAPA का मामला दर्ज किया गया था.

देखें VIDEO: कब होगी कार्रवाई...?

कनाडा सरकार ने कभी नहीं की ठोस कार्रवाई

पिछले तकरीबन एक साल में कनाडा में भारतीय राजनयिकों को धमकियां मिलना और भारतीय दूतावासों के बाहर खालिस्तान समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाना आम हो गया है. खालिस्तानी तत्वों की ऐसी हरकतों पर भारत ने कई बार विरोध दर्ज करवाया है, लेकिन कनाडा सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

राजनैतिक मजबूरियां हैं कनाडाई सरकार के सामने

2021 की जनगणना के मुताबिक कनाडा की कुल आबादी में सिखों की संख्या लगभग 2.1 फ़ीसदी है और सिख कनाडा में सबसे तेज़ गति से बढ़ता धार्मिक समूह हैं. इनमें कई कनाडाई संसद के सदस्य भी हैं, और यही राजनीतिक मजबूरियां हैं, जिनके चलते हाल के बरसों में कनाडा ने खालिस्तानियों के प्रति अपना रुख नरम किया है.

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट आई है, लेकिन अब समय आ गया है कि ऐसे देश, जहां भारतीय मूल के निवासी ज़्यादा हैं, वे इस बात का खयाल रखें कि उनकी मिट्टी पर रहने वाले लोग भारत के खिलाफ कोई षड्यंत्र न करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com