आईटीबीपी के जवान दीपक सिंह और कंवर सिंह।
नई दिल्ली:
आईटीबीपी के दो जवान दीपक सिंह और कंवर सिंह को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। सितंबर 2014 में इन दोंनों ने चीनी अतिक्रमण को रोकने में असाधारण योगदान दिया।
यह दोनों बहादुर जवान लद्दाख की भयंकर ठंड में बिना किसी मदद के अपनी ड्यूटी पर डटे रहे। दक्षिण लद्दाख के चूमर इलाके में चीनी सैनिक आ धमके लेकिन आईटीबीपी के 100 जवानों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। 15 दिन तक चीनी सैनिकों को रोके रखा। इनकी बदौलत ही हालात काबू में रहे। साथ ही देश की सुरक्षा कायम रही। संभवत: यह पहली बार है कि सरहद की सुरक्षा में लगे जवान को बिना गोली चलाए बहादुरी के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा रहा है।
यह दोनों बहादुर जवान लद्दाख की भयंकर ठंड में बिना किसी मदद के अपनी ड्यूटी पर डटे रहे। दक्षिण लद्दाख के चूमर इलाके में चीनी सैनिक आ धमके लेकिन आईटीबीपी के 100 जवानों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। 15 दिन तक चीनी सैनिकों को रोके रखा। इनकी बदौलत ही हालात काबू में रहे। साथ ही देश की सुरक्षा कायम रही। संभवत: यह पहली बार है कि सरहद की सुरक्षा में लगे जवान को बिना गोली चलाए बहादुरी के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईटीबीपी जवान, दीपक सिंह, कंवर सिंह, पुलिस मेडल, बहादुरी, चीनी सेना, लद्दाख, ITBP, Soldier, Deepak Singh, Kanwar Singh, Police Medal, China, Laddakh