विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2020

"उत्तरप्रदेश में पुलिस ने राहुल गांधी को धक्का नहीं दिया, भीड़ के कारण वह गिर गए"

"टेलीविजन और सोशल मीडिया के वीडियो में दिखता है कि गांधी भीड़ के कारण गिरे न कि पुलिस ने उन्हें धक्का दिया.’’

"उत्तरप्रदेश में पुलिस ने राहुल गांधी को धक्का नहीं दिया, भीड़ के कारण वह गिर गए"
जालना (महाराष्ट्र):

केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे ने शुक्रवार को कहा कि यह सच नहीं है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे तब उत्तरप्रदेश में पुलिस ने उन्हें धक्का दिया. उन्होंने कहा कि भीड़ की धक्कामुक्की के कारण वह गिर गए थे. भाजपा नेता यहां अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

दानवे ने कहा, ‘‘यह सच नहीं है कि पुलिस ने कांग्रेस नेता को धक्का दिया. वह भीड़ की धक्कामुक्की के कारण गिर गए.'' उपभोक्ता मामलों, खाद्य और जन वितरण राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘टेलीविजन और सोशल मीडिया के वीडियो में दिखता है कि गांधी भीड़ के कारण गिरे न कि पुलिस ने उन्हें धक्का दिया.''

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के साथ 'पुलिसिया बदसलूकी' पर शिवसेना नेता संजय राउत का वार, बोले- लोकतंत्र का गैंगरेप

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा बृहस्पतिवार को पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे तभी ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर उन्हें रोक लिया गया था.

पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद संघर्ष में वह गिर गए. पार्टी ने घटना की तस्वीरें साझा कीं और पुलिस पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए.

दिल्ली लौटने की शर्त पर राहुल और प्रियंका गांधी को हिरासत से छोड़ा गया

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com