विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2024

तिरुमला मंदिर में IAS बन वीआईपी दर्शन टिकट लेने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया

टीटीडी के अनुसार, शख्स ने संयुक्त सचिव होने का दावा करते हुए भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वीआईपी दर्शन के लिए सिफारिश पत्र जमा किया था.

तिरुमला मंदिर में IAS बन वीआईपी दर्शन टिकट लेने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया
फाइल फोटो

गुरुवार को तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वीआईपी दर्शन टिकट को अवैध रूप से हासिल करने के लिए एक शख्स को हिरासत में लिया गया. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम सतर्कता अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उस व्यक्ति की पहचान नरसिम्हा राव के रूप में हुई.

टीटीडी के अनुसार, शख्स ने संयुक्त सचिव होने का दावा करते हुए भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वीआईपी दर्शन के लिए सिफारिश पत्र जमा किया था. पुलिस ने कहा कि उसकी विश्वसनीयता पर संदेह करते हुए, ईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने सतर्कता अधिकारियों को सतर्क कर दिया, जिसके कारण उसे हिरासत में लिया गया.

टीटीडी अधिकारियों ने कहा, संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें : राजस्थान : मानवेंद्र सिंह जसोल आज भारतीय जनता पार्टी में हो सकते हैं शामिल

ये भी पढ़ें : भारतीय सेना ने 17000 फुट की ऊंचाई पर दिखाई ताकत, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में दागी 'एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com