विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2024

भारतीय सेना ने 17000 फुट की ऊंचाई पर दिखाई ताकत, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में दागी 'एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल'

भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले क्षेत्र में बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल दागने (ATGM Detachments) का अभ्यास किया.

भारतीय सेना ने 17000 फुट की ऊंचाई पर दिखाई ताकत, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में  दागी 'एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल'
ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र में भारतीय सेना का अभ्यास.
नई दिल्ली:

दुश्मनों के खतरे को बेअसर करने के इरादे से भारतीय सेना (Indian Army) ने करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर एक अभ्यास किया. भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले क्षेत्र में बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल दागने (ATGM Detachments) का अभ्यास किया. भविष्य में इस अभ्यास से मुश्किल पहाड़ों वाले दुर्गम इलाकों में मिशन पर सफलता पाने में आसानी होगी. इस अभ्यास को सेना ने 'एक मिसाइल एक टैंक' नाम दिया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा स्कूल बस हादसा: आज शिक्षा विभाग ने बुलाई अहम बैठक, जांच के लिए कमेटी का गठन

ये भी पढ़ें-'स्कैम' सबूत की फाइलें चोरी की शिकायत पर दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ FIR दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com