विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2019

हास्य कवि प्रदीप चौबे का निधन, कुमार विश्वास और कपिल शर्मा ने ऐसे किया याद

प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे का गुरुवार की रात ग्वालियर में हृदयाघात से निधन हो गया.

हास्य कवि प्रदीप चौबे का निधन, कुमार विश्वास और कपिल शर्मा ने ऐसे किया याद
डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने प्रदीप चौबे के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
नई दिल्ली:

प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे का गुरुवार की रात ग्वालियर में हृदयाघात से निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे. उनके करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप चौबे पिछले कुछ अरसे से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार को ही उन्हें निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी. घर पर देर रात घबराहट होने के बाद उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. देर रात दो बजे के आसपास उनका निधन हो गया. हास्य कवि प्रदीप अपनी रचनाओं के जरिए लोगों को गुदगुदाते तो थे ही, साथ ही वे व्यवस्था पर भी गंभीर चोट करते थे. 

अपनी रचनाएं पढ़ने का उनका अंदाज निराला था. प्रदीप चौबे के निधन के बाद साहित्य जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से याद किया. प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने लिखा, 'अनगिनत मंचों का साथ और सैकड़ों यात्राओं के गुदगुदाते संस्मरण को हमारे हवाले कर हिन्दी कवि-सम्मेलनीय उत्सवधर्मिता के प्रतीक, सखा, भाई, हास्य के अधिराज और ग़ज़ल के महीन पारखी कवि प्रदीप चौबे हमसब से विदा ले गए'.

तो दूसरी तरफ, अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी कवि प्रदीप चौबे को याद किया. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'अभी कुछ ही दिन पहले हमारे शो पर आए थे, यक़ीन ही नहीं हो रहा कि प्रदीप जी नहीं रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें'. (इनपुट-IANS से भी)

कुमार विश्वास बोले-अगर आज आप देश के लिए वोट नहीं कर रहे हैं तो फिर... 

वीडियो- होली : कुमार विश्वास ने की रवीश कुमार की तारीफ तो नेताओं पर कसा तंज 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: