PM मोदी ने कोविड संक्रमित सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

PM मोदी ने कोविड संक्रमित सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को बताया कि सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को बताया कि सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम हल्का बुखार होने और कोविड के लक्षण नजर आने के बाद सोनिया गांधी की जांच की गई, जिसमें उनके कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बारे में पता चला.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)