विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

राज्यों के डीजीपी और आईजी के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर में पुलिस महानिदेशकों एवं महानिरीक्षकों के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

राज्यों के डीजीपी और आईजी के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर
पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह टेकनपुर पहुंचे
सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर जानकारी साझा की जाएगी
टेकनपुर की सीमा सुरक्षा बल अकादमी में हो रहा सम्मेलन
भोपाल: पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में आयोजित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों एवं पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं.  उन्हें 7.50 पर ग्वालियर पहुंचना था लेकिन दिल्ली में घने कोहरे के चलते वे एक घंटे की देरी से 8.50 पर एयरफोर्स बेस सेंटर से विशेष विमान से पहुंचे. वहां एयरस्ट्रिप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद अनूप मिश्रा, डॉ भगीरथ प्रसाद , विधायक भारत सिंह ,  साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा  भुजबल सिंह ,भाजपा के शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष,कमिश्नर बीएम शर्मा के अलावा आला अफसरों ने उनकी अगवानी की .

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ लिया योग सत्र में भाग

इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से टेकनपुर केलिए रवाना हो गए.  वह इस कॉन्फ्रेंस में सात और आठ जनवरी को शिरकत करेंगे. पुलिस महानिदेशकों का यह सम्मेलन वार्षिक कार्यक्रम है और इसमें विभिन्न राज्यों के आला पुलिस अधिकारी देश की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं और आपस में साझा करते हैं.

VIDEO : रण में पुलिस अफसरों के साथ योग
इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को ही ग्वालियर पहुंच गए हैं. 

इनपुट  : भाषा से भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: