विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

पीएम मोदी गुरुवार को होंगे वाराणसी के दौरे पर, 1821 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी गुरुवार को बनारस में 1821 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसमें एक अक्षय पात्र योजना भी है.

पीएम मोदी गुरुवार को होंगे वाराणसी के दौरे पर, 1821 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तकरीबन साढ़े 4 घंटे रहेंगे. इस दौरान वह बनारस में 1821 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसमें एक अक्षय पात्र योजना है जिसमें बच्चों का मिड डे मील एक जगह ही बनकर वितरित होगा. वह अक्षय पात्र योजना के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे, वहां वह 20 बच्चों से बात भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- नाखुशी जताने के बाद देवेंद्र फडणवीस बोले, मैंने एकनाथ शिंदे को CM बनाने का प्रस्‍ताव दिया था

 उसके बाद नई शिक्षा नीति को लेकर रुद्राक्ष कन्वोकेशन सेंटर में एक सेमिनार आयोजित की जा रही है, उसकी पीएम मोदी शुरुआत करेंगे. उसके बाद संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक सभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वह बनारस की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के 4 घंटे के प्रवास के दौरान कार्यकर्ता उनके स्वागत की भी तैयारी कर रहे हैं.


.ये VIDEO भी देखें- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में किया रोड शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com