पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तकरीबन साढ़े 4 घंटे रहेंगे. इस दौरान वह बनारस में 1821 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसमें एक अक्षय पात्र योजना है जिसमें बच्चों का मिड डे मील एक जगह ही बनकर वितरित होगा. वह अक्षय पात्र योजना के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे, वहां वह 20 बच्चों से बात भी करेंगे.
उसके बाद नई शिक्षा नीति को लेकर रुद्राक्ष कन्वोकेशन सेंटर में एक सेमिनार आयोजित की जा रही है, उसकी पीएम मोदी शुरुआत करेंगे. उसके बाद संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक सभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वह बनारस की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के 4 घंटे के प्रवास के दौरान कार्यकर्ता उनके स्वागत की भी तैयारी कर रहे हैं.
.ये VIDEO भी देखें- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में किया रोड शो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं