विज्ञापन

घाना से लेकर नामीबिया तक... 8 दिन में पीएम मोदी करेंगे 5 देशों की यात्रा, चेक करें शेडयूल

पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे. तीन दशकों में पहली बार कोई भारतीय पीएम घाना जा रहे हैं. 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली त्रिनिदाद व टोबैगो यात्रा होगी.

घाना से लेकर नामीबिया तक... 8 दिन में पीएम मोदी करेंगे 5 देशों की यात्रा, चेक करें शेडयूल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 8 दिन तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे.
  • यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के देशों से भारत के संबंधों को मजबूत करना है.
  • मोदी पहली बार घाना जा रहे हैं, तीन दशकों में भारतीय पीएम की यह पहली यात्रा है.
  • पीएम मोदी 5-8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 2 जुलाई से पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, आठ दिनों की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे. इस दौरान वह ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

यात्रा का पहला चरण

यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी 2 से 3 जुलाई तक घाना का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. पिछले तीन दशकों में पहली बार भारत के कोई प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ वार्ता करेंगे जिसमें मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की जाएगी. साथ ही आर्थिक, ऊर्जा एवं रक्षा सहयोग के जरिए से संबंधों को मजबूत करने के अवसरों पर भी चर्चा होगी. 

यात्रा का दूसरा चरण

घाना से प्रधानमंत्री मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद व टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. वर्ष 1999 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद व टोबैगो की पहली यात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद व टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे. द्वीपीय देश की संसद के संयुक्त सत्र को भी पीएम मोदी द्वारा संबोधित किए जाने की संभावना है.

यात्रा का तीसरा चरण 

यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री रक्षा, कृषि, खनन, तेल व गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय यात्रा से भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी.

यात्रा का चौथा चरण 

पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर वहां की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह चौथी ब्राजील यात्रा होगी. ब्रिक्स नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा. शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी द्वारा कई द्विपक्षीय बैठकें किए जाने की भी संभावना है.

यात्रा का पांचवां चरण 

अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया जाएंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा नामीबिया की संसद को संबोधित किए जाने की भी उम्मीद है.

बता दें कि ग्लोबल साउथ से तात्पर्य उन देशों से है, जिन्हें अक्सर विकासशील, अल्प विकसित या अविकसित माना जाता है और जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया व लैटिन अमेरिका में स्थित हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com