विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2023

PM मोदी अगले सप्ताह वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडीे दिखाएंगे, जानें इसकी खूबियां

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सेवा के लॉन्च के साथ हम नदी परिभ्रमण की विशाल अप्रयुक्त क्षमता का उपयोग करने के लिए तैयार हैं.

एमवी गंगा विलास शिप 62 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है. इसमें तीन डेक हैं

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबी नदी क्रूज का शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का मानना है कि यह भारत के लिए नदी क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा. यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों में 27 नदी प्रणाली में 3,200 KM से अधिक की दूरी तय करेगा. सोनोवाल ने कहा कि इस सेवा के लॉन्च के साथ हम नदी परिभ्रमण की विशाल अप्रयुक्त क्षमता का उपयोग करने के लिए तैयार हैं.  इस मौके पर उन्‍होंने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम अपनी समृद्ध नदी प्रणाली के जरिये प्रदान की जाने वाली अपार संपत्ति को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं."

सोनोवाल ने कहा, "अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से सतत विकास के इस अवसर को जबरदस्त बढ़ावा मिला है क्योंकि कार्गो ट्रैफिक को बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ यात्री पर्यटन को उत्साहजनक परिणाम मिले हैं. एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas cruise)विशाल क्षमता वाली नदी को खोलने की दिशा में एक कदम है." उन्होंने कहा, "हमारी समृद्ध विरासत वैश्विक मंच पर और आगे बढ़ेगी क्योंकि इसके जरिये पर्यटक आध्यात्मिक, शैक्षिक, कल्याण, सांस्कृतिक और साथ ही भारत की जैव विविधता की समृद्धि का अनुभव करने में सक्षम होंगे. काशी से सारनाथ तक, माजुली से मयोंग तक, सुंदरबन से काजीरंगा तक, यह क्रूज जीवनभर का अनुभव प्रदान करता है. मेरा मानना ​​है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यह अद्भुत पहल, रिवर क्रूज के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है." 

एक नजर में एमवी गंगा विलास क्रूज
एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas cruise)को दुनिया के सामने देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया गया है. विश्व धरोहर स्थलों, नेशनल पार्क, नदी घाटों, और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ 51 दिनों की क्रूज यात्रा की योजना बनाई गई है. एमवी गंगा विलास शिप 62 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है. इसमें तीन डेक हैं, और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स हैं, जिनमें पर्यटकों के लिए एक यादगार और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्‍त है. यह शिप प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से लैस है. MV Ganga Vilas की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद उठाएंगे. डिब्रूगढ़ में एमवी गंगा विलास के आगमन की अपेक्षित तारीख 1 मार्च  2023 है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com