फ्रांस : 14 जुलाई को बैस्टील डे परेड में पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को बैस्टील डे परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की बात की है.

फ्रांस : 14 जुलाई को बैस्टील डे परेड में पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

पीएम मोदी 14 जुलाई को बैस्टिल दिवस के दौरान फ्रांस की पारंपरिक सैन्य परेड में अतिथि होंगे.

पेरिस:

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को बैस्टील डे परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की बात की है.

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जुलाई को बैस्टिल दिवस के दौरान फ्रांस की पारंपरिक सैन्य परेड में सम्मानित अतिथि बनने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को यह बात कही.

राष्ट्रपति मैक्रों ने बयान में कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों का एक दल फ्रांसीसी बलों के साथ परेड में भाग लेगा." पीएम मोदी की यात्रा को फ्रांस और भारत के बीच "रणनीतिक साझेदारी" की 25 वीं वर्षगांठ के साथ जोड़ा जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि, "यह ऐतिहासिक यात्रा हमारे समय की बड़ी चुनौतियों, जैसे जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की हानि और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की संयुक्त पहल को भी आगे बढ़ाएगी."