विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2023

रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, अचानक प्रधानमंत्री की कार के सामने आ गई महिला

पीएम मोदी का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए. सुरक्षा टीम और पुलिस के जवान तुरंत महिला को सड़क किनारे ले गए. जिसके बाद पीएम का काफिला आगे की ओर बढ़ गया.

रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, अचानक प्रधानमंत्री की कार के सामने आ गई महिला
रांची:

झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (PM Narendra Modi Security Breach) में बड़ी चूक हुई. बुधवार को पीएम मोदी बिरसा मेमोरियल पार्क जा रहे थे. इसी दौरान रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री की कार के आगे आ गई. इससे पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पीएम मोदी की कार (PM Narendra Modi Convoy) वहीं कुछ देर रुक गई. कुछ ही सेकेंड में मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी महिला को वहां से हटाकर किनारे ले गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रांची के दौरे पर हैं. पीएम सुबह राजभवन से निकलकर जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल सह पार्क जा रहे थे. इसी दौरान रेडियम रोड में उनकी सूरक्षा में चूक सामने आई. एक महिला के अचानक काफिले में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा. 

पीएम मोदी का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए. सुरक्षा टीम और पुलिस के जवान तुरंत महिला को सड़क किनारे ले गए. जिसके बाद पीएम का काफिला आगे की ओर बढ़ गया.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रधानमंत्री के काफिला के आगे बढ़ने के साथ ही पुलिस उस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला अपनी कुछ समस्याओं को पीएम मोदी के सामने रखना चाहती थीं.

ये भी पढ़ें:-

PM मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें किया याद,झारखंड को 24 हजार करोड़ रुपये का तोहफा भी देंगे

झारखंड के खूंटी में पीएम मोदी ने दी हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कहा- देश हमेशा आदिवासी योद्धाओं का ऋणी रहेगा

राहुल गांधी पर पीएम के तंज "मूर्खों के सरदार" का अशोक गहलोत ने दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com