प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने अपने बड़े भाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुंबई के आज़ाद मैदान में उन्होंने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आंदोलन के दौरान केन्द्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर फेडरेशन की मांगें नहीं मानी गईं तो बीजेपी बिहार और यूपी में भी चुनाव हार जाएगी। प्रह्लाद फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट हैं।
मुंबई के आज़ाद मैदान में राशन विक्रेताओं ने पीडीएस सिस्टम के खिलाफ आंदोलन किया, प्रह्लाद इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। आंदोलनकारी दुकानदारों की मांग है कि राशन डिस्ट्रीब्यूटर के कमीशन में इजाफा किया जाए और हर डिस्ट्रीब्यूटर को कम से कम एक हजार कार्ड होल्डर मिलने का आश्वासन मिले। अगर सरकार ऐसा करने में नाकाम रहती है तो उसे राशन कारोबारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित कर देना चाहिए।
आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने कहा, 'बीजेपी यूपी में लोकसभा की 80 में से 73 सीटें 75000 राशन दुकान मालिकों के समर्थन की बदौलत हासिल कर सकी। दिल्ली चुनाव से पहले सरकार ने इस तबके की अनदेखी की शुरू कर दी और परिणाम सबलोग देख सकते हैं।'
वैसे अपने संबोधन में प्रह्लाद पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करने से बचते रहे। उन्होंने कहा, 'मैं उनका सम्मान करता हूं। मेरी लड़ाई उनके खिलाफ नहीं है, सिस्टम के खिलाफ है। मीडिया हमारे बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहा है।' बहरहाल भाई पर भाई के इस हमले के खिलाफ दिल्ली से तो कोई नहीं बोला, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पीएम का बचाव करते हुए कहा कि पीडीएस सिस्टम में बहुत सारी विसंगतियां हैं जिसे दूर करने की ज़रूरत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं