विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

यूपी चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी लगा रही है पूरा जोर, सोनभद्र और गाजीपुर में पीएम की रैली आज

यूपी में आखिरी चरण के चुनाव के लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत से प्रचार करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोनभद्र और गाजीपुर की जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

यूपी चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी लगा रही है पूरा जोर, सोनभद्र और गाजीपुर में पीएम की रैली आज
सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने कसी कमर
सोनभद्र:

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अब अपने सातवें चरण के नजदीक पहुंच चुका है. ऐसे मे तमाम पार्टियां वोटर्स (Voters) को लुभाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोनभद्र (Sonbhadra) और गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पहले सोनभद्र आएंगे, इसके बाद गाजीपुर (Gazzipur)  जाएंगे. पीएम चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. 

एक जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो मार्च जिले में लगभग 65 मिनट तक मौजूद रहेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार अपने दो दिनों के प्रवास में पीएम मोदी रैली (PM Modi Rally) और रोड शो करेंगे. पीएम मोदी कल चंदौली में रैली करेंगे. वहीं पीएम मोदी चार मार्च को बनारस पहुँचेंगे और शहर की तीन विधानसभाओं को कवर करते हुए एक रोड शो में शामिल होंगे. कहा ये जा रहा है कि इस दौरान पीएम काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे.

ये भी पढे़ं: UP Polls: 'हां मेरे पिता हैं बाहुबली, हर बार जेल से ही चुनाव जीते', NDTV से क्यों बोले अब्बास अंसारी

पीएम का रोड शो (PM Road Show) बनारस कैंट, बनारस उत्तर और बनारस दक्षिण तीनों विधानसभा सीटों से गुज़रेगा . प्रचार के आखिरी दिन पांच मार्च को पीएम मोदी की राजातालाब में रैली होगी. सोनभद्र जनपद की चारों सीटों पर BJP-सपा-बसपा तीनों पार्टियों के द्वारा सातवें चरण के मतदान को देखते हुए पूरी ताकत लगा रहे हैं. सोनभद्र में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर अनुप्रिया पटेल भी मौजूद होंगी.

ये भी देखें: UP Election 2022: “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” : बीजेपी के इस प्रचार गीत पर बोले अयोध्या के लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com