विज्ञापन

भारतीय सिनेमा के युग का अंत... अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है.'

भारतीय सिनेमा के युग का अंत... अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि
  • धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में मुंबई के जुहू स्थित अपने घर पर निधन हो गया था, वे लंबे समय से बीमार थे.
  • PM मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी सादगी और अद्भुत अभिनय की प्रशंसा की.
  • धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर हुआ, जहां बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने मुंबई के जुहू स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. इससे पहले उन्हें अक्टूबर में सांस लेने में तकलीफ के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर घर लाया गया था, जहां उनका इलाज जारी था. 

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. वे एक प्रतिष्ठित फिल्मी हस्ती और अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी. उनकी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी ने अनगिनत दिलों को छुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.' 

Latest and Breaking News on NDTV

बॉलीवुड में शोक की लहर

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर हुआ, जहां उनके बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी. अंतिम विदाई देने के लिए हेमा मालिनी, ईशा देओल, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहुंचे. सोशल मीडिया पर फैंस और सितारे भी धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

धर्मेंद्र का फिल्मी सफर

धर्मेंद्र ने छह दशकों से अधिक समय तक हिंदी सिनेमा पर राज किया. उन्होंने अनपढ़, बंदिनी, मेरा गांव मेरा देश, शोले, धरम-वीर, तहलका जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी हेमा मालिनी के साथ बेहद लोकप्रिय रही. धर्मेंद्र को उनकी दमदार एक्टिंग और सादगी के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com