विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

विदेश मंत्री ने बताया खुद को कैसे रखते हैं फिट? कहा- मोदी सरकार में 4-5 दिन की छुट्टी मुमकिन नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि वो कैसे खुद को फिट रखते हैं. उन्होंने कहा, "मैं रोजाना सुबह कम से कम एक घंटा स्क्वैश या बैडमिंटन खेलता हूं. अगर मैं स्ट्रेचिंग नहीं कर पाता, तो कम से कम कुछ ऐसा करता हूं, जो मुझे फिट रखता है. मैं म्यूजिक सुनता हूं. किताबें पढ़ता हूं."

विदेश मंत्री ने बताया खुद को कैसे रखते हैं फिट? कहा- मोदी सरकार में 4-5 दिन की छुट्टी मुमकिन नहीं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रोजाना 18 घंटे काम करते हैं. उनके दिन की शुरुआत सुबह 5 बजे हो जाती है. पीएम अपने मंत्रियों के भी हर काम की मॉनिटरिंग करते हैं. राजनीतिक विश्लेषक पीएम मोदी के काम करने के तरीके को कॉर्पोरेट स्टाइल वाला कहते हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का बिजी शेड्यूल शेयर किया था. अब NDTV के साथ खास इंटरव्यू में एस जयशंकर ने पीएम मोदी के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वो बिजी शेड्यूल में भी कैसे अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हैं.

पीएम मोदी के साथ बिजी शेड्यूल में काम करने वाले विदेश मंत्री छुट्टियां कैसे मैनेज करते हैं? इस सवाल के जवाब में एस जयशंकर ने मुस्कुराते हुए कहा, "एक हफ्ते या दो हफ्ते के लिए छुट्टियों पर जाना... ये बात मोदी सरकार में मुमकिन नहीं है." उन्होंने कहा, "हम ये बात शुरू से जानते थे. ये स्थिति सिर्फ मंत्रियों की नहीं है. जब मैं सेक्रेटरी था, तब भी कई दिनों की छुट्टी लेना संभव नहीं था. इसलिए आपको चीजों को संभालने के अलग-अलग तरीके खोजने होंगे."

स्क्वैश या बैडमिंटन खेलता हूं- जयशंकर
इंटरव्यू के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "मैं रोजाना सुबह कम से कम एक घंटा स्क्वैश या बैडमिंटन खेलता हूं. अगर मैं स्ट्रेचिंग नहीं कर पाता, तो कम से कम कुछ ऐसा करता हूं, जो मुझे फिट रखता है. मैं म्यूजिक सुनता हूं. किताबें पढ़ता हूं. मुझे हमेशा दुनिया में दिलचस्पी रही है. इसीलिए मैं विदेश सेवा में शामिल हो गया. यात्रा भी एक तरह से हमें शांति देती है. साथ ही आप अलग-अलग देशों की अलग-अलग चीजों से वाकिफ होते हैं. कुल मिलाकर नॉलेज बढ़ती है."

एस जयशंकर ने कहा, "कभी-कभी लोग मुझसे कहते हैं 'मैंने तुम्हें टीवी पर देखा था. तुम थके हुए लग रहे थे.' ऐसे में मुझे क्या कहना चाहिए? अगर आप लंबी हवाई यात्रा कर रहे हैं, तो आप थके हुए ही दिखेंगे ना..."

ब्रेक लेना भी जरूरी- विदेश मंत्री
बिजी शेड्यूल के बीच क्या विदेश मंत्री गोल्फ खेलने का समय निकाल पाते हैं? इसके जवाब में एस जयशंकर ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं गोल्फ नहीं खेलता." जयशंकर आगे कहते हैं, "एक तरह से आमतौर पर माना जाता है कि डेप्लोमेट्स खुद को रीफ्रेश करने के लिए गोल्फ वगैरह खेलते होंगे. मेरा मानना है कि आपको ब्रेक लेने के अलग-अलग तरीके खोजने होंगे. क्योंकि हम इंसान हैं, कोई मशीन नहीं हैं."

विदेश मंत्री ने कहा, "हमें फिजिकली फिट रहना होगा. मैं एक साल में कम से कम 30-40 बार विदेश जाता हूं. बाकी चीजों को भूल जाइए. आपको फिटनेस की सबसे ज्यादा जरूरत है. आप फ्लाइट से लैंड करते हैं और अगले दिन आपको फिर किसी दूसरे देश की यात्रा करनी है. इसलिए फिट रहना जरूरी है."


10 साल में बदल गई भारत की विदेश नीति
एस जयशंकर ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में भारत की विदेश नीति पूरी तरह से बदल गई है. भारत को देखने का दुनिया का नज़रिया बदल गया है. भारत अब एक अलग लीग में पहुंच गया है. 25 साल की तैयारी के लिए बड़े आइडिया की ज़रूरत होती है. ग्लोबल वर्क प्लेस और कनेक्टिविटी ऐसे आइडिया हैं.

ये भी पढ़ें:-

"मोदी युग में पूरी तरह बदल गई विदेश नीति..." : NDTV से बोले विदेशमंत्री एस. जयशंकर

दुनिया से रिश्तों को लेकर मोदी सरकार के क्या हैं 5 मार्कर? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने NDTV को बताया

"आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा कनाडा, यह उनकी सियासी कमज़ोरी..." : NDTV से बोले विदेशमंत्री एस. जयशंकर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com