विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

3 देशों की यात्रा के दौरान PM मोदी ने नेताओं को जनजातीय कला और शिल्प कृतियां भेंट कीं

पीएम मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के लिए गोंड चित्रकला को चुना. इस चित्रकला की गिनती सर्वश्रेष्ठ जनजातीय कला रूपों में की जाती है.

3 देशों की यात्रा के दौरान PM मोदी ने नेताओं को जनजातीय कला और शिल्प कृतियां भेंट कीं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की और उन्हें उपहार स्वरुप भारत के विभिन्न क्षेत्रों की जनजातीय कला और शिल्प से जुड़ी कलाकृतियां भेंट कीं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ढोकरा शिल्प कला से बनी कलाकृतियां ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कुक आइलैंड्स और टोंगा के नेताओं को भेंट की गईं.

उनके मुताबिक, मोहनजोदड़ो और हड़प्पा सभ्यताओं के अवशेषों में ढोकरा शिल्प की खोज की गई है, जो इसके ऐतिहासिक और पारंपरिक महत्व को साबित करती है. खुदाई में मोम की कलाकृतियों में से एक मोहनजोदड़ो की नृत्यांगना की मूर्ति मिली. मोहनजोदड़ो में मिली यह नाचती हुई लड़की की मूर्ति, शिल्प की उत्पत्ति और निरंतरता का प्रमाण है.

ढोकरा कला जानवरों के आदिवासी विषयों, पौराणिक जीवों, मानव जीवों, और प्राकृतिक आकारों से प्रेरित है.

मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के लिए गोंड चित्रकला को चुना. इस चित्रकला की गिनती सर्वश्रेष्ठ जनजातीय कला रूपों में की जाती है.

अधिकारियों ने बताया कि दीवारों और फर्श पर चित्रकारी करना गोंड लोगों के घरेलू जीवन का हिस्सा रहा है, विशेष रूप से परिधानों के बीच, क्योंकि ये चित्र स्थानीय रंगों और सामग्रियों जैसे चारकोल, रंगीन मिट्टी, पौधे का रस, पत्तियों, गाय के गोबर, चूना पत्थर के पाउडर, इत्यादि से, प्रत्येक घर के निर्माण और पुनः निर्माण में बनाए जाते हैं. इन चित्रों में, टैटू या अतिसूक्ष्म मानव और पशु रूप बनाए जाते हैं.

प्रशांत द्वीप देश, नियू के एक नेता को एक पिथौरा उपहार में दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह गुजरात के छोटा उदयपुर के राठवा कारीगरों की पारंपरिक लोक कला है. पिथोरा चित्रकला का जनजातीय लोगों के जीवन में विशेष महत्व है तथा उनका यह मानना है कि घरों की दीवारों पर इस चित्रकारी से घर में शान्ति, खुशहाली व सौहार्द का विकास होता है.

अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा जनजातीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया है. प्रधानमंत्री ने बुधवार को जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा समाप्त की.

ये भी पढ़ें -

"यह एक महत्वपूर्ण यात्रा रही...", पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष से मुलाकात के बाद साझा किए अनुभव

VIDEO : PM मोदी के स्वागत में 'तिरंगा' के रंगों से जगमगाए सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बॉस' हैं..." : सिडनी के कार्यक्रम में बोले ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बानीज़

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
3 देशों की यात्रा के दौरान PM मोदी ने नेताओं को जनजातीय कला और शिल्प कृतियां भेंट कीं
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com