प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर रविवार को रात नौ बजे से नै मिनट के लिये देश भर में घरों के बल्ब और ट्यूबलाइट बंद होने से बिजली ग्रिड (Electricity grid) पर कोई असर नहीं पड़ा. हालांकि प्रधानमंत्री की अपील के बाद कई लोगों ने सवाल उठाए थे और कहा था कि इससे ग्रिड के फेल होने का खतरा है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ अभियान के तहत देश के नाम अपने संदेश में ‘अंधकार को चुनौती' के रूप मे रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने और दीया, टॉर्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील की थी.
ऑल इंडिया पावर इंजीनियर एसोसिएशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री की अपील पर घर की लाइट बन्द होने के दौरान 30000 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत कम हुई. यूपी 4384 मेगावाट खपत कम हुई. उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों में बिजली इंजीनियरों और कर्मचारियों ने बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बनाये रखा. ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री की अपील पर घर की लाइट बन्द होने के दौरान कठिन परिस्थितियों में बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बनाये रखने के लिए हेतु देश और प्रदेश के तमाम बिजली इंजीनियरों, जूनियर इंजीनियरों और कर्मचारियों को बधाई दी है.
शैलेंद्र दुबे ने बताया कि आज रात 09 बजे के पहले देश भर में लगभग 117000 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी जो 9 बजे के बाद 86000 मेगावाट तक घट गई. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में रात 9 बजे के पहले 13484 मेगावाट की खपत थी जो घटकर 9100 मेगावाट रह गई थी. इस प्रकार पूरे देश में लगभग 31000 मेगावाट और उत्तर प्रदेश में लगभग 4384 मेगावाट की कमी आई जो बिजली ग्रिड के स्थायित्व के लिए अभूतपूर्व घटना थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं