लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. इन दिनों बीजेपी के तमाम नेता देश के अलग-अलग राज्यों में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी भी कई राज्यों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. देश में फिलहाल लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. ऐसे में तमाम पार्टियां बचे हुए बाकी चरणों के लिए वोटर्स को लुभाने की भरपूर कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी का चुनाव प्रचार अभियान और तेज होगा.
पीएम मोदी का चुनाव प्रचार कार्यक्रम
- पीएम मोदी जल्द ही गुजरात और पश्चिम बंगाल में चुनावी सभाएं और रोड शो करेंगे.
- झारखंड, बिहार और यूपी के दौरे पर भी रहेंगे पीएम मोदी.
- एक मई को पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर होंगे.
- दोपहर ढाई बजे बनासकांठा में पीएम मोदी की जनसभा.
- शाम सवा पांच बजे साबरकांठा में जनसभा.
- इसके बाद पीएम मोदी रात राजभवन गांधीनगर में रुकेंगे.
- गुरुवार दो मई को सुबह ग्यारह बजे आणंद में पीएम की रैली.
- सुरेंद्र नगर, जूनागढ़ और जामनगर में पीएम मोदी की रैलियां होगी.
- पीएम मोदी रात को कोलकाता के राज भवन में रुकेंगे.
- तीन मई को बर्धमान दुर्गापुर, कृष्णनगर, बोलपुर और सिंहभूम में पीएम मोदी रैली होगी.
- इसके बाद पीएम मोदी रात में रांची में राज भवन पहुंचेंगे.
- चार मई पलामू, लोहारडगा और दरभंगा में पीएम मोदी की चुनावी सभा होगी.
- शाम सवा छह बजे कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो होगा.
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़
ये भी पढ़ें : लखनऊ में चुनाव प्रशिक्षण न लेने पर 70 अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं