भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन फरवरी को ओडिशा की एक दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर के 400 करोड़ रुपये से निर्मित स्थायी परिसर, 28,978 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं और 2,045 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का पुनर्विकसित संबलपुर स्टेशन और 2,193 करोड़ रुपये की लागत वाली तलचर-संबलपुर दोहरीकरण परियोजना (168.2 किमी) का भी उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. सूत्रों ने बताया कि वह नवनिर्मित सोनपुर स्टेशन (ओडिशा) का उद्घाटन भी कर सकते हैं और खुर्दा रोड-बोलंगीर नयी लाइन (301 किमी) परियोजना के बोलंगीर-सोनपुर खंड (47 किमी) पर एक ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि इस खंड के उद्घाटन से सोनपुर रेल संपर्क से जुड़ जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार को 2,045 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तीन परिवर्तनकारी राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
एनएचएआई की विज्ञप्ति के मुताबिक बीरमित्रपुर से ब्रह्मणी बाईपास और ब्राह्मणी बाईपास से राजामुंडा तक एनएच-143 के राजमार्ग खंडों में वेदव्यास में चार-लेन का फ्लाईओवर और ब्रह्मणी नदी पर लंबे समय से प्रतीक्षित 473 मीटर लंबा छह-लेन पुल शामिल है.
प्राधिकरण के मुताबिक यह परियोजना क्षेत्र के औद्योगिक केंद्र राउरकेला को झारखंड से बेहतर संपर्क प्रदान करती है. इससे यात्रा का समय कम हो जाएगा, दोनों राज्यों के बीच माल और लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी. इसके अलावा, यह बीजू एक्सप्रेसवे (एसएच -10) के माध्यम से जिला मुख्यालय और झारसुगुड़ा हवाई अड्डे तक सुगम यातायात प्रवाह की सुविधा भी प्रदान करेगा.
इससे पहले दिन में, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र 1 और 2) सुदीप नाग ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दर्लिपाली विद्युत संयंत्र की 800-800 की दो इकाइयों और एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी विस्तार परियोजना 250 मेगावाट का भी उद्घाटन करेंगे और एनटीपीसी तलचर तापविद्युत परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे जिसके तहत 660-660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां स्थापित की जाएंगी. इनपर कुल 28,978 करोड़ रुपये की कुल लागत आई है.
सुंदरगढ़ जिले में स्थित, दर्लिपाली एसटीपीपी संयंत्र उच्च प्रौद्योगिकी से लैस होगा और इससे ओडिशा के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात और सिक्किम जैसे राज्यों को कम लागत वाली बिजली की आपूर्ति हो सकेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं