विज्ञापन
This Article is From May 08, 2024

तेलंगाना की रैली में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, अंबानी-अदाणी से कितना माल उठाया कि इनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया?

पीएम मोदी ने तेलंगाना में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "जब से चुनाव घोषित हुआ, इन्होंने अंबानी-अदाणी को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे कोशिश करें इस चुनाव में अंबानी, अदाणी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर मारे. टेम्पो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे है क्या? आखिर क्या सौदा हुआ है?"

तेलंगाना की रैली में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, अंबानी-अदाणी से कितना माल उठाया कि इनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया?
पीएम मोदी ने तेलंगाना में बीआरएस को भी घेरा
करीमनगर:

पीएम मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा,"आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं, जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू की. 5 साल से एक ही माला जपते थे, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी, अदाणी. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ, इन्होंने अंबानी-अदाणी को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे ये बताने की कोशिश करें कि इस चुनाव में अंबानी, अदाणी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर मारे. टेम्पो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे है क्या, आखिर क्या सौदा हुआ है? रातोंरात अंबानी, अदाणी को गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है. 5 साल तक गाली दी और अब ये बंद हो गई. मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भरके आपने पाया है. इसका जवाब तो देश को देना ही पड़ेगा."

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, "कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है. तीसरे फेज़ में कांग्रेस और INDI गठबंधन का तीसरा फ़्यूज़ उड़ गया है. अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है. जनता के आशीर्वाद से भाजपा और NDA तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है. यहां आपने भाजपा सांसद की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है. कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई, BRS का यहां कोई अता-पता ही नहीं है." "मैंने बहुत साल तक गुजरात में काम किया. सारे चुनाव मैं वहां जीत जाता था, लेकिन गुजरात में भी अगर मोदी को सुबह 10 बजे बड़ी रैली करनी है तो मैं कभी नहीं कर पाता था और इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति हमारे प्रति आपके प्यार और समर्थन का प्रमाण है." "तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है."

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा 'राष्ट्र-प्रथम' के सिद्धांत पर चलती है. लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में 'परिवार-प्रथम' सिद्धांत पर चलती है. कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से "परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार के लिए" हैं. ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है. इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है. परिवार प्रथम' की इसी नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया, यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया. "करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं. BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे. इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई."

ये भी पढ़ें : सिक लीव डाली और मोबाइल कर दिया बंद... 300 कर्मचारियों की बगावत से थमी एयर इंडिया एक्सप्रेस, 82 उड़ानें रद्द

ये भी पढ़ें : 'दुष्यंत+कांग्रेस' क्या खींच लेंगे BJP के 'नायब' की कुर्सी? हरियाणा में सत्ता का पूरा नंबर गेम समझिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com