विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

IIT कानपुर में छात्रों के साथ बातचीत के लिए रुक गए पीएम मोदी

दीक्षांत समारोह में अपने भाषण में पीएम मोदी ने छात्रों को जीवन में शॉर्टकट से बचने और चुनौतियों का सामना करने का प्रयास करने और एक कुशल समाधान के साथ उन्हें दूर करने की सलाह दी.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ बातचीत की और कुछ चुटकुले भी साझा किए.

नई दिल्ली:

कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) छात्रों के एक ग्रुप से मिलने और अभिवादन करने के लिए रुके जो दीक्षांत समारोह का हिस्सा नहीं थे. पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. दरअसल, भाजपा द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी एक सभागार में जाते दिख रहे हैं, जिसमें मौजूद छात्र तालियां बजा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ बातचीत की और कुछ चुटकुले भी साझा किए. दीक्षांत समारोह में अपने भाषण में पीएम मोदी ने छात्रों को जीवन में शॉर्टकट से बचने और चुनौतियों का सामना करने का प्रयास करने और एक कुशल समाधान के साथ उन्हें दूर करने की सलाह दी.

जिस यूपी को अवैध हथियारों के गैंग के लिए बदनाम किया गया, अब वही डिफेंस कॉरिडोर बना रहा है : पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि एक बार जब आप कॉलेज से बाहर कदम रखते हैं, तो सफलता के शॉर्टकट के साथ बहुत सारे लोग आपके पास आएंगे. लेकिन जब आराम और चुनौती के बीच चयन करने के लिए कहा जाए तो मैं आप सभी को सलाह दूंगा कि आप बाद वाले के लिए जाएं. जो चुनौतियों का सामना करता है और उन पर विजय प्राप्त करता है, कुशल समाधानों के साथ वह सबसे बड़ी ऊंचाइयों को छूता है. आईआईटी के छात्रों की मदद से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप हब बनकर उभरा है.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के इस 75 वें वर्ष में हमारे पास 75 से अधिक यूनिकॉर्न हैं, 50,000 से अधिक स्टार्ट-अप हैं. इनमें से 10,000 केवल पिछले 6 महीनों में आए हैं. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप हब बनकर उभरा है और यह उपलब्धि प्रमुख रूप से IIT के छात्रों की मदद से हासिल की गई है.

इत्र कारोबारी के बहाने पीएम मोदी और अखिलेश यादव के बीच चले सियासी तीर

दीक्षांत समारोह में सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचैन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित की गई एक इन-हाउस ब्लॉकचेन-संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री जारी की गई. प्रधान मंत्री ने ब्लॉकचैन-आधारित डिजिटल डिग्री भी लॉन्च की, जिन्हें विश्व स्तर पर सत्यापित किया जा सकता है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहर में ₹11,000 करोड़ की मेट्रो परियोजना के एक नए खंड का शुभारंभ करने के बाद कानपुर मेट्रो के IIT मेट्रो स्टेशन से गीता नगर की सवारी की. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.

5 की बात : पीएम मोदी ने किया कानपुर मेट्रो का उद्घाटन, पहले फेज में 9 किमी दौड़ेगी ट्रेन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com