भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि अमन ने इतना कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है कि उनका जीवन देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है. अमन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह 2028 के ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.
इस पर अमन ने कहा, "यह सबकी मेहनत का नतीजा है सर. आपकी, साई की, अन्य सभी की मेहनत का फल यह मेडल है."
आपकी कहानी प्रेरक है
पीएम ने आगे कहा, "बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना लें. आपका जीवन देशवासियों के लिए बहुत प्रेरक है. आप सबसे छोटी आयु के हैं. अभी आपके पास बहुत लंबा समय है और मुझे उम्मीद है कि आप देश को खुशियों से भर देंगे."
2028 में गोल्ड मेडल
पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अमन 2028 ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी लेकर आएंगे. उन्होंने कहा, "आपने बहुत संघर्ष किया है. माता-पिता को खोने के बाद भी आप डटे रहे. आप लोग न दिन में सोते और न ही रात को देखते हैं. कड़ी मेहनत के बाद ऐसा फल मिलता है."
पेरिस ओलंपिक में अमन पुरुषों में अकेले ही क्वालीफाई कर पाए थे. उन्होंने कहा कि, "ओलंपिक में हर बार रेसलिंग में मेडल आता है. मुझे अपना 100 प्रतिशत देना था. हालांकि मैं गोल्ड मेडल नहीं ला सका हूं. लेकिन 2028 के अगले ओलंपिक में गोल्ड लेकर आना है."
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए भी अमन को बधाई दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भारतीय कुश्ती ने फिर एक बार देश का नाम रोशन किया है! अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प साफ दिखाई देता है. इस अद्भुत उपलब्धि पर पूरा देश जश्न मना रहा है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं