विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध... युद्ध की समाप्ति को लेकर PM मोदी ने कही बड़ी बात

PM Modi On Russia Ukraine War: पीएम मोदी ने कहा, "शुरू में, शांति स्थापित करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब, वर्तमान स्थिति यूक्रेन और रूस के बीच सार्थक और उत्पादक वार्ता का अवसर प्रस्तुत करती है."

रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध... युद्ध की समाप्ति को लेकर PM मोदी ने कही बड़ी बात

PM Modi On Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि इस युद्ध के कारण सभी ने कष्ट झेले हैं और अब ये सार्थक दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने अपने "युद्ध के मैदान में कभी कोई समाधान नहीं निकलेगा" वाक्य को फिर दोहराया.

"दोनों पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए"

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके दोनों देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. उन्होंने कहा, "रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध हैं. मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठकर कह सकता हूं कि यह युद्ध का समय नहीं है और मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मित्रवत तरीके से कह सकता हूं कि भाई, दुनिया में चाहे कितने भी लोग आपके साथ खड़े हों, युद्ध के मैदान में कभी कोई समाधान नहीं निकलेगा." उन्होंने कहा, "यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ अनगिनत चर्चाएं कर सकता है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा. चर्चा में दोनों पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए."

क्रेमलिन ने आज पुष्टि की कि रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका ने नए कूटनीतिक प्रयासों के बाद युद्ध को समाप्त करने के लिए "अगले कदमों" पर चर्चा की है. कुछ घंटे पहले, कीव के यूरोपीय सहयोगियों ने मास्को से बिना शर्त 30-दिवसीय युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया था. सऊदी अरब में वार्ता के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने युद्ध विराम के लिए दबाव डाला था, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया.

इस घटनाक्रमों पर बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "शुरू में, शांति स्थापित करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब, वर्तमान स्थिति यूक्रेन और रूस के बीच सार्थक और उत्पादक वार्ता का अवसर प्रस्तुत करती है. इस युद्ध के कारण बहुत नुकसान हुआ है. यहां तक कि ग्लोबल साउथ को भी नुकसान हुआ है. दुनिया अन्न, ईंधन और खाद के संकट से जूझ रही है. इसलिए, वैश्विक समुदाय को शांति के लिए एकजुट होना चाहिए. जहां तक मेरी बात है, मैंने हमेशा कहा है कि मैं शांति के साथ खड़ा हूं. मैं तटस्थ नहीं हूं. मेरा एक रुख है, और वह शांति है, और मैं शांति के लिये प्रयास करता हूं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com