विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2021

'रोग मुक्त विश्व की दिशा में भारत का टीकाकरण बड़ा कदम', PM मोदी ने सराहना पर राजपक्षे से कहा

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी. देश में पहले चरण में तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन व्रकर्स को टीके लगाए जाने हैं. टीकाकरण अभियान के पहले दिन देशभर में करीब दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

'रोग मुक्त विश्व की दिशा में भारत का टीकाकरण बड़ा कदम', PM मोदी ने सराहना पर राजपक्षे से कहा
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत द्वारा कोविड-19 वैक्सीन का तेजी से विकास और उसका इस्तेमाल रोग मुक्त दुनिया बनाने के प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम है. श्रीलंकाई समकक्ष, महिंदा राजपक्षे के साथ ट्विटर पर संवाद साझा करते हुए उन्होंने एक बार फिर महामारी के खिलाफ लड़ाई में वैज्ञानिकों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की है.

पीएम मोदी ट्विटर पर श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के उस संदेश का जवाब दे रहे थेल जिसमें राजपक्षे ने भारत में कल से शुरू हुए व्यापक कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सराहना की थी. पीएम मोदी ने लिखा, “धन्यवाद @PresRajapaksa हमारे वैज्ञानिकों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टीके का तेजी से विकास और उसका इस्तेमाल एक स्वस्थ और रोग मुक्त दुनिया बनाने के हमारे संयुक्त प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. ”

इससे पहले श्रीलंका के प्रधान मंत्री राजपक्षे ने ट्वीट किया था कि भारत का टीकाकरण अभियान "इस विनाशकारी महामारी" के अंत की शुरुआत है.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी. देश में पहले चरण में तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन व्रकर्स को टीके लगाए जाने हैं. टीकाकरण अभियान के पहले दिन देशभर में करीब दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: