विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2024

PM मोदी ने की चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की तारीफ, BJP के बाद NDA में TDP-JDU सबसे बड़े दल

लोकसभा चुनाव परिणाम के सामने आने के बाद तेलुगु देशम और जनता दल यूनाइटेड भाजपा के बाद एनडीए के दो सबसे बड़े घटक दल हैं.

PM मोदी ने की चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की तारीफ, BJP के बाद NDA में TDP-JDU सबसे बड़े दल
पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की तारीफ की है.
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे साफ होने के बाद भाजपा मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की जमकर प्रशंसा की है. साथ ही एनडीए गठबंधन के सहयोगी और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्‍व में शानदार प्रदर्शन किया है और बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्‍व में हमें सफलता मिली है. एनडीए गठबंधन में भाजपा के बाद अब तेलुगु देशम और जेडीयू दो सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी हैं. 

आंध्र प्रदेश में गठबंधन ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है. साथ ही विधानसभा में भी उसे बहुमत मिल गया है. आंध्र प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा, तेलुगु देशम, और जनसेना पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था. 

आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने लिखा, ''आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है. मैं राज्य की जनता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश भाजपा को इस जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं.''

आंध्र प्रदेश में एनडीए के शानदार प्रदर्शन को उन्होंने असाधारण जनादेश करार दिया और इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों का आभार जताया. 

उन्होंने इस जीत के लिए तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू, जनसेना पार्टी के पवन कल्याण और भाजपा नेताओं को बधाई दी है. 

ये भी पढ़ें :

* नई सरकार के नए कर्णधार, इन सहयोगियों के हाथ BJP का दारोमदार, जानिए किसे मिली कितनी सीटें
* "नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे...", PM नरेंद्र मोदी ने चुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया
* विपक्ष के दुष्प्रचार और उम्मीदवारों की घोषणा में देरी से NDA को हुआ नुकसान : CM शिंदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com