पीएम मोदी ने एक बार फिर स्वच्छता की मिसाल पेश कर देश को संदेश दिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने ऐसा काम कर दिया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. पीएम मोदी ने ही प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता को लेकर देशवासियों को जागरूक किया था और लगातार इसे लेकर देशवासियों का हौसला बढ़ाते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, कर्तव्य पथ पर पीएम नरेंद्र मोदी सड़क पर गिरे किसी चीज को उठाते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को MyGov के सोशल मीडिया हैंडल ने एक्स पर वीडियो शेयर किया और पीएम मोदी को स्वच्छ भारत का ब्रांड एंबेसडर बताया.
𝐓𝐡𝐞 𝐁𝐫𝐚𝐧𝐝 𝐀𝐦𝐛𝐚𝐬𝐬𝐚𝐝𝐨𝐫 𝐨𝐟 𝐒𝐰𝐚𝐜𝐡𝐡 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭 - 𝐏𝐌 @narendramodi!
— MyGovIndia (@mygovindia) January 26, 2025
During the Republic Day event at Kartavya Path, PM Modi demonstrated the importance of cleanliness by picking up waste while receiving the Vice President. #RepublicDay2025… pic.twitter.com/LyTKvfamPM
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोदी सड़क से उठाकर उस चीज को अपने निजी सुरक्षा गार्ड को देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुरक्षा गार्ड ने उसे अपनी जेब में रख लिया. MyGov इंडिया ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं