विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

पीएम मोदी ने सफाई अभियान के लिए किया नामित, अखिलेश यादव ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने सफाई अभियान के लिए किया नामित, अखिलेश यादव ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
लखनऊ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सफाई अभियान के लिए 'नामित' किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

एनेक्सी से निकल रहे मुख्यमंत्री से संवाददाताओं ने मोदी द्वारा उन्हें सफाई अभियान के लिए नामित किए जाने के बारे में पूछा तो वह हल्की मुस्कुराहट देकर बिना कुछ बोले चले गए।

मालूम हो कि मोदी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत करते हुए सूबे में इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अखिलेश समेत नौ लोगों को नामित किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली में उन्होंने नौ मशहूर हस्तियों को नामित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी, लिहाजा उत्तर प्रदेश में भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए इतने ही लोगों को नामित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने जिन नौ लोगों को नामित किया है, उनमें अखिलेश के अलावा भोजपुरी गायक एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी, क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ, स्वामी राम भद्राचार्य, क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक कैलाश खेर, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, साहित्यकार मनु शर्मा तथा देवी प्रसाद द्विवेदी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com