विज्ञापन
This Article is From May 20, 2023

PM मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन में जापानी पीएम फुमियो किशिदा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था, उसको आपने हिरोशिमा (Hiroshima) में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान(India-Japan) के संबंधों को मजबूती मिलेगी.

PM मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन में जापानी पीएम फुमियो किशिदा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) से मुलाकात की. यहां पर दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुईं. पीएम मोदी, फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी अध्यक्षता के तहत हो रहे जी 7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में भाग ले रहे हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पीएम मोदी ने कहा ‘मैं आपको जी-7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं. आपकी (प्रधानमंत्री किशिदा) भारत यात्रा एक यादगार यात्रा थी. मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था, उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी. यह वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है.' बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में हिरोशिमा पहुंचे और उनके 40 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय संसद हर साल हिरोशिमा दिवस मनाती है, और कहा कि इस अवसर पर जापानी राजनयिक हमेशा मौजूद रहते हैं. इस मुलाकात में दोनों देश के नेताओं ने अपने-अपने जी-20 और जी-7 प्रेसीडेंसी के प्रयासों में तालमेल बिठाने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ की चिंताओं और प्राथमिकताओं को उजागर करने की आवश्यकता पर बल दिया.

यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com