प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान में हैं, ने शनिवार को हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया. अनावरण के बाद उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
अनावरण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भी दुनिया 'हिरोशिमा' शब्द सुनते ही डर जाती है.
उन्होंने कहा, "मुझे G7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला. हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी."
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi unveils a bust of Mahatma Gandhi in Hiroshima, Japan.#G7HiroshimaSummit pic.twitter.com/N6lsN5hh66
— ANI (@ANI) May 19, 2023
पीएम मोदी ने कहा, "मेरे लिए यह जानना गौरवपूर्ण कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें. मैं महात्मा गांधी को सम्मान देता हूं."
Unveiled Mahatma Gandhi's bust in Hiroshima. This bust in Hiroshima gives a very important message. The Gandhian ideals of peace and harmony reverberate globally and give strength to millions. pic.twitter.com/22vVjHlzgn
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
G7 के नेता फिलहाल 19-21 मई तक हिरोशिमा में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में हैं.
शिखर सम्मेलन फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा (राष्ट्रपति पद के घूर्णन के क्रम में), और यूरोपीय संघ (ईयू) के जी 7 सदस्य राज्यों के नेताओं के लिए सालाना आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मंच है.
यह भी पढ़ें -
-- मोदी सरकार की योजनाओं ने वास्तव में महिलाओं को सशक्त बनाया है: जेपी नड्डा
-- गर्मियों में यात्रियों के लिए रेलवे की खास तैयारी, 380 विशेष ट्रेनें लगाएंगी 6,369 फेरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं