
PM Modi High Level Meeting: ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे हैं, उसे जरा गौर से देखिए. यह तस्वीर पाकिस्तान के पसीने छुड़ाने वाला है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हैं. PM मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद हैं.
ऐसी ही एक तस्वीर एक दिन पहले भी सामने आई थी. सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई. पहलगाम हमले के बाद राजधानी दिल्ली में हो रही हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है. ताबड़तोड़ हो रही बैठक से यह संकेत मिल रहा है कि भारत जल्द कोई बड़ा फैसला लेने वाला है.

एक हफ्ते के भीतर CCS की दूसरी बैठक
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले के बाद CCS की बैठक के बाद पाकिस्तान पर 5 बड़े फैसले लिए जा चुके हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को CCS की बैठक बुलाई है. एक हफ्ते के भीतर हो रही CCS की दूसरी बैठक से यह कयास लगाने जाने लगे हैं कि भारत जल्द ही कोई बड़ा फैसले लेने वाला है.
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगीः पीएम मोदी
इससे पहले पहलगाम हमले के बाद बिहार में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी." मतलब साफ है भारत शांत नहीं रहने वाला. लेकिन भारत का एक्शन क्या होगा, कब होगा. इसका इंतजार है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। pic.twitter.com/TMwL58HVTc
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2025
गृह मंत्रालय में सुरक्षा बलों के चीफ की बड़ी बैठक
इससे पहले गृह मंत्रालय की बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, BSF, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक शामिल हुए थे. गृह मंत्रालय की अहम मीटिंग में CRPF, SSB और CISF के सीनियर अफसर भी पहुंचे.

दिल्ली की बैठकों से इस्लामाबाद में बढ़ी गर्मी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हो रही ताबड़तोड़ बैठक से एक चीज स्पष्ट है कि भारत शांत नहीं रहेगा. भारत पाकिस्तान पर 5 सख्त फैसले पहले ही ले चुका है. अब फिर से हो रही हाईलेवल बैठकों के पाकिस्तान के पसीने छूट रहे हैं. पाकिस्तान भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहा है. पाक आर्मी हाई अलर्ट पर है.
दोनों देशों में तनातनी के बीच बॉर्डर पर भी तनाव
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के बयान में भी यह डर दिखा. उन्होंने कहा कि भारत किसी भी समय हमला कर सकता है. ऐसे में हमें तैयार रहना है. इधर दोनों देशों में चल रही तनातनी के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है. बॉर्डर किनारे के लोग बंकरों की सफाई शुरू कर चुके हैं. पीओके में आतंकियों ने अपना लॉन्च पैड खाली कर दिया है. अब देखना है कि भारत का अगला कदम क्या होगा?
यह भी पढ़ें - पहले गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग, अब PM मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री, CDS और NSA डोभाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं