प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के अरियालुर जिले में गंगैकोंडा चोलपुरम पहुंचे. वे यहां ऐतिहासिक आदी तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए, जो चोल वंश के महान सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सम्राट के सम्मान में एक स्मारक सिक्का भी जारी किया.
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार में स्थापित 01334-223999, 9068197350, 9528250926 हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 पर संपर्क किया जा सकता है."
हरियाली तीज के अवसर पर शनिवार को वृन्दावन स्थित ठा. बांकेबिहारी के दर्शन के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिला प्रशासन के इंतजाम के बावजूद श्रद्धालुओं में दर्शन पाने की होड़ लगी है, जिससे कई बार व्यवस्था प्रभावित होती नजर आई. हालांकि, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं ताकि भारी भीड़ के दबाव के बावजूद किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता अमित जानी को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई
'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता अमित जानी को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई. यह सुरक्षा UP और दिल्ली के लिए है. सुरक्षा CRPF द्वारा प्रदान की जाएगी. दरअसल, राजस्थान में कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर मिल रही धमकियों के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है.
गड्ढे में जमा बारिश के पानी में खेलने उतरे दो बच्चों की मौत
नागपुर में रामटेक तालुका के पचगांव में शनिवार शाम एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. दो स्कूली बच्चे गड्ढे में डूब गए. स्कूल की छुट्टी के बाद खेलने गए छह साल के दो बच्चे गहरे गड्ढे में डूब गए. खैरी बिजेवाड़ा के पचगाँव निवासी उत्कर्ष लोकेश लांजेवार और रिधान संजय सहारे, दोनों दोपहर में स्कूल से घर लौटे थे. शाम को खाना खाने के बाद, वे खेलने के लिए बाहर गए। अपने घर से कुछ दूरी पर एक गड्ढे के पास पहुंचे. दिन भर हुई भारी बारिश के कारण गड्ढे में पानी जमा था. गड्ढे में जमा पानी में खेलने उतरे. गड्ढा गहरा होने के कारण दोनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई. देर तक घर नहीं लौटने से उनकी तलाश शुरू की गई. दोनों बच्चों के जूते घर से कुछ दूर गड्ढे के पास मिले. जब गड्ढे में उतरकर देखा, तो पानी में नीचे दोनो बच्चों के शव मिले.
उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाइवे में भरभरा कर गिरा पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा
उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे में भरभरा कर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. पहाड़ी से गिरे मलवे की चपेटे आने से दो लोग बाल-बाल बचे. चट्टानी मलवा सड़क में आने से मार्ग करीब 3 घंटे बाधित रहा. राहगीरों द्वारा मार्ग बंद की सूचना देने के बाद दो जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग खोला जा सका.
करंजा की ‘तुलजाई’ नाव समुद्र में पलटी, तीन मछुआरे लापता
महाराष्ट्र मच्छीमार समिती ने नौसेना की पश्चिमी कमांड को पत्र लिखकर इस घटना की गंभीरता को रेखांकित किया है. रायगढ़ जिले के करंजा गांव से समुद्र में अवैध मछली पकड़ने के लिए निकली ‘तुळजाई’ नाव 26 जुलाई की सुबह करीब 8:30 बजे खंदेरी किल्ले के पास अरब सागर में पलट गई. इस दुर्घटना में नाव पर सवार कुल आठ मछुआरों में से पांच मछुआरे तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि तीन मछुआरे अब भी लापता हैं. हादसे के वक्त नाव पर नाविकों द्वारा अवैध रूप से मानसून फिशिंग बैन के दौरान मछली पकड़ी जा रही थी.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चिखलदरा में बड़ा हादसा
अमरावती जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल चिखलदरा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. प्रकृति का आनंद लेने आए पर्यटकों की एक कार चालक का नियंत्रण खो बैठने के कारण 600 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के समय गाड़ी में कुल 6 पर्यटक सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (DDRF) अमरावती की टीम मौके पर पहुंची और बिना अपनी जान की परवाह किए सभी पर्यटकों को रेस्क्यू ऑपरेशन के ज़रिए सुरक्षित बाहर निकाला. खाई में फंसे सभी लोगों को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला गया. सभी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं और उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोतिहारी के सलहा पैक्स अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप
मोतिहारी के सलहा पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह पर आरोप है कि चुनावी रंजिश के कारण अपने कार से अपने ही गांव के एक युवक की मोटरसाइकिल में जानबूझकर टक्कर मार दी. इसके बाद पैक्स अध्यक्ष और उनके भाई ने गाड़ी से उतरकर जख्मी सुमित को पीटकर घायल कर दिया.
श्मशान घाट नहीं होने के कारण शव को नगर परिषद कार्यालय के बाहर रख किया विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र के बीड में अंबाजोगाई में रहने वाले लिंगायत समुदाय के पास श्मशान घाट नहीं होने के कारण शव को नगर परिषद कार्यालय के सामने रख लिंगायत समुदाय ने प्रदर्शन किया. आरोप है की इनके लिए अंतिम संस्कार की जगह उपलब्ध नहीं. अंबाजोगाई में लिंगायत समुदाय का श्मशान घाट बाराखंबी क्षेत्र में है, लेकिन आरोप है की पुरातत्व विभाग ने वहाँ की ज़मीन पर अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण स्थानीय लिंगायत नागरिकों के दाह संस्कार के लिए जगह नहीं बची है. लिंगायत समुदाय ने रविवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने मृतक गणपत अप्पा वाघमारे का पार्थिव शरीर लाकर धरना दिया
श्रद्धालुओं के लिए फिर खुले मनसा देवी मंदिर के कपाट
श्रद्धालुओं के लिए मनसा देवी मंदिर के कपाट फिर से खोले दिए गए हैं. जिसके साथ ही दोबारा से दर्शन शुरू हो गए हैं. बता दें कि आज मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई थी.
जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए 2,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने के लिए 365 महिलाओं सहित 2,197 तीर्थयात्रियों का 25वां जत्था रविवार को यहां भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 49 साधुओं और 10 साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल के बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुए.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सिंगापुर पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सिंगापुर पहुंच गए हैं. आज से, वह देश की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. उनके आगमन पर, स्थानीय तेलुगु समुदाय, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और एपीएनआरटी प्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
अब क्यूआर कोड के साथ बिकेगी कोल्हापुरी चप्पल, नकली उत्पाद की बिक्री पर लगेगी रोक
भारत के सबसे प्रतिष्ठित पारंपरिक शिल्प में से एक कोल्हापुरी चप्पल, न केवल घरेलू फैशन जगत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी नए सिरे से लोकप्रिय हो रही है. एक इतालवी ब्रांड प्रादा पर इस चप्पल के दुरुपयोग का आरोप लगा है. अपनी जटिल कारीगरी और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध और भौगोलिक संकेतक (जीआई) के दर्जे वाली यह हस्तनिर्मित चमड़े की सैंडल को अब क्यूआर कोड के रूप में सुरक्षा और प्रामाणिकता की एक अतिरिक्त परत के साथ उपलब्ध है. इसका श्रेय हालिया प्रौद्योगिकी और कानूनी नवोन्मेषण को जाता है.
बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
सीएम नीतीश ने की सफाई कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. दरअसल सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है
ओडिशा: बैतरणी नदी अखुआपाड़ा में खतरे के निशान से पार
#WATCH भद्रक, ओडिशा: बैतरणी नदी अखुआपाड़ा में खतरे के निशान को पार कर गई, जाजपुर और भद्रक जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। (26.07) pic.twitter.com/YzmBN6Gdg3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री क्षेत्रीय पर्यटन सम्मेलन में शामिल हुए
#WATCH रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में मध्य प्रदेश क्षेत्रीय पर्यटन सम्मेलन में शामिल हुए। (26.07) pic.twitter.com/J0T5jNwdgW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
डेंटल कॉलेज के छात्रा ने आत्महत्या की
#WATCH उदयपुर, राजस्थान: एक निजी डेंटल कॉलेज के BDS अंतिम वर्ष की छात्रा ने आत्महत्या की। (26.07) pic.twitter.com/nr9Ey73sQl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025